डॉक्टर्स के बॉयज हॉस्टल से आधी रात में आ रही थी आवाजें, पुलिस अंदर पहुंची तो का नजारा देखकर उड़ गए होश!

Uttarakhand news: देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में डॉक्टर्स के हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में हॉस्टल के कमरे में कुछ छात्र अर्धनग्न हालत में पार्टी करते हुए हुड़दंग कर रहे हैं. अब मामले में कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने आराेपी छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ दिया.

dehradun news
दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल का वीडियो हुआ वायरल

सागर शर्मा

14 Oct 2025 (अपडेटेड: 14 Oct 2025, 11:51 AM)

follow google news

Uttarakhand news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में डॉक्टर्स के हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तेज म्यूजिक की अवाजें सुनाई दे रही हैं. बताया जा रहा है कि रविवार रात हॉस्टल में अर्धनग्न हालत में कुछ छात्र पार्टी करते हुए हुड़दंग मचा रहे थे. लाेगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पुलिस हॉस्टल के कमरे में पहुंच गई. आराेप है कि छात्र पुलिस से भिड गए. हालांकि, पुलिस ने छात्रों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया. वहीं, मामले में कॉलेज प्रशासन ने आराेपी छात्र को हॉस्टल से बाहर करते हुए जुर्माना लगा दिया.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दून अस्पताल के नजदीक डॉक्टर्स के पीजी हॉस्टल में कुछ छात्र रविवार रात तेज म्यूजिक बजाते हुए हुड़दंग कर रहे थे. इस दाैरान आसपास के निवासियों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस टीम हॉस्टल में पहुंची तो वहां छात्र अर्धनग्न हालत में हंगामा और हुड़दंग कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान छात्रों ने म्यूजिक बंद करने के बजाय पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया. अब इस हंगामें का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने दी चेतावनी

शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि पुलिस को लाउड म्यूजिक की शिकायत मिली थी. इसके बाद वे हॉस्टल पहुंचे. मौके पर डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर दी. हालांकि, पुलिस ने डॉक्टरों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया और भविष्य में इस तरह का व्यवहार न करने की हिदायत दी.

कॉलेज प्रशासन लगाया जुर्माना

वहीं, अब इस मामले में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गीता जैन ने कहा कि संबंधित डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात नहीं थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. घटना की रिपोर्ट स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार को भी सौंप दी गई है.

वहीं, कॉलेज प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर के हॉस्टल का कमरा को सील कर दिया. इसके साथ ही छात्र को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया है और साथ उन पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है. इसके अलावा हुड़दंग में शामिल अन्य डॉक्टरों की पहचान कर उन पर भी जुर्माना लगाने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: कौन थे BJP युवा मोर्चा के नेता जितेंद्र बिष्ट? जिन्हें देहरादून में बेकाबू कार ने कुचलकर मार डाला

    follow google news