Dehradun Elephant News: उत्तराखंड के देहरादून में कांवड़ यात्रा के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जंगली हाथी अचानक सड़क पर आ गया. इस दौरान हाथी ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पलट दिया. इसके बाद हाथी मंदिर में चल रहे भंडारे में जा घुसा. यहां भंडारे में भोजन के लिए बैठे कांवड़ियों को हाथी ने दौड़ा दिया.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, ये मामला डोईवाला क्षेत्र का है. यहां टोल प्लाजा के पास एक जंगली हाथी के सड़क पर आने से अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान हाथी ने खूब उत्पाद मचाया और आसपास खड़ी बाइकों को भी नुकसान पहुंचाया.
हाथी के पहुंचने से मची अफरा-तफरी
दरअसल, मणि माई मंदिर में भंडारा चल रहा था. इस दौरान वहां जंगल से निकलकर एक हाथी भंडारे में जा घुसा. ऐसे में वहां मौजूद श्रद्धालु और कांवड़िए डर के मारे भागने लगे. बताया जा रहा है कि भीड़ देखकर हाथी और ज्यादा बेकाबू हो गया और वह इधर-उधर दौड़ने लगा.
कड़ी मशक्कत के बाद किया काबू
इस बीच घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की. हाथी को नियंत्रित करने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन आखिरकार उसे काबू कर लिया गया. हालांकि, इस दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हाथी आने से लोगों के बीच डर का माहौल जरुर बन गया.
यहां देखें हाथी का वायरल वीडियो
वन विभाग ने दी जानकारी
वहीं, इस मामले में वन विभाग ने बयान जारी कर कहा कि डोईवाला में एक हाथी सड़क पर पहुंच गया था और उसने कई वाहनों को पलट दिया था. भंडारे में घुसने के कारण श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: घोड़ा और खच्चर से यात्रियों को केदारनाथ पहुंचने वाले अतुल ने किया कमाल, IIT मद्रास में मिली सीट
ADVERTISEMENT