उत्तराखंड: घोड़ा और खच्चर से यात्रियों को केदारनाथ पहुंचने वाले अतुल ने किया कमाल, IIT मद्रास में मिली सीट
IIT JAM 2025: उत्तराखंड के अतुल कुमार ने घोड़ा-खच्चर से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को पहुंचाने के बाद IIT-JAM पास कर IIT मद्रास में MSc मैथ्स में सीट हासिल की.
ADVERTISEMENT

IIT JAM 2025: कहते हैं ना अगर आप मेहनत करोगे तो सफलता आपकी कदम चूमेगी. कुछ ऐसी ही कहानी सामने आई है उत्तराखंड से. उत्तराखंड के एक लड़के ने कमाल कर दिया है.
कभी घोड़े और खच्चर पर तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम पहुंचाने वाले अतुल कुमार ने देश की कठिन परीक्षाओं में से एक परीक्षा IIT-JAM 2025 पास कर लिया है और उनका चयन IIT मद्रास में MSc गणित कार्यक्रम के लिए हुआ है. जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में एक अलग ही खुश की लहर दौर रही हैं. आइए जानते हैं कैसे इस लड़के ने हासिल की ये सफलता.
अतुल कुमार ने मारी कमाल की बाजी
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अतुल कुमार ने बताया कि, मैं रुद्रप्रयाग के एक छोटे से गाँव से हूं. पहाड़ी इलाकों में जागरूकता का अभाव और साथ ही यहां लिमिटेड रिसोर्सेज भी है. मुझे 12वीं तक ज्यादा जानकारी नहीं थी. मुझे तो यह भी नहीं पता था कि आईआईटी(IIT) जैसी कोई संस्था भी होती है.
यह भी पढ़ें...
लेकिन फिर दोस्तों और शिक्षकों के माध्यम से पता चला कि मैं IIT से मास्टर डिग्री भी कर सकता हूं. इस दौरान मेरे शिक्षकों और दोस्तों ने मेरा बहुत साथ दिया और प्रेरित भी किया.
घोड़ों और खच्चरों पर यात्रियों को ले जाता था केदारनाथ
अतुल आगे बताते हैं कि, जून में केदारनाथ यात्रा के दौरान मैं पढ़ाई नहीं कर पाया. मैं गौरीकुंड से यात्रियों को घोड़ों और खच्चरों पर केदारनाथ के लिए ले जाता था. फिर जुलाई से परीक्षा की तैयारी शुरू की और जनवरी तक जीतोड़ मेहनत और लगन से पढ़ाई की. फिर 2 फरवरी को मेरा एग्जाम हुआ था.
खूब मिल रही है बधाइयां
जैसे ही रिजल्ट प्रकाशित हुआ तब जाकर मुझे पता चला कि मैंने परीक्षा पास कर ली और मेरा चयन IIT मद्रास में MSc गणित की कोर्स में हुआ. रिजल्ट आने के बाद घर में खुशी का अलग ही माहौल है और कई लोगों ने मुझे बधाई देने के लिए फोन भी किया है.
यहां देखें अतुल का वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, उत्तराखण्ड के विकास पर हुई चर्चा