कौन हैं IAS सविन बंसल? जिनसे नाराज होकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा-'रंग ढंग ठीक कर लो अपना'

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत-बचाव के बीच एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ये वीडियो कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के DM सविन बंसल को हड़काते हुए दिख रहे हैं. जानिए क्या है ये पूरा मामला, कौन हैं IAS सविन बंसल और क्यों अक्सर को चर्चाओं में रहते हैं.

IAS Savin Bansal Viral Video
IAS Savin Bansal Viral Video

संदीप कुमार

17 Sep 2025 (अपडेटेड: 17 Sep 2025, 05:38 PM)

follow google news

उत्तराखंड में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने की घटना के बाद से हालात और गंभीर हो गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर मंत्री और आला अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच एक वायरल वीडियो ने प्रदेश में सियासी हलचल तेज कर दी है. वीडियो में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) एक जिलाधिकारी सविन बंसल (IAS Savin Bansal) को हड़काते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more!

वहीं अब विपक्ष ने इस वीडियो को लेकर सरकार और उनके मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि आपदा के समय मंत्री अफसरों को धमका रहे हैं, जबकि उन्हें राहत कार्यों पर ध्यान देना चाहिए. इस बीच चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं IAS सविन बंसल और अक्सर क्यों वे सुर्खियों में रहते हैं.

कौन हैं सविन बंसल?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सविन बंसल 2009 बैच के IAS ऑफिसर हैं और मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. सविन बंसल ने साल 2008 में UPSC का एग्जाम क्रैक किया था. इसके बाद उन्हें  उत्तराखंड कैडर अलॉट किया गया था.  इसके बात से वे प्रदेश के कई विभागों में अलग अलग पद पर रहे. वर्तमान में सविन बंसल देहरादून के जिलाधिकारी हैं.  इससे पहले वे अल्मोड़ा और नैनीताल के DM रह चुके हैं.

कहां से की पढाई?

जानकारी के अनुसार सविन बंसल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कुरुक्षेत्र (NIT Kurukshetra) से B.Tech किया है. इस दौरान उन्हों यहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग  (Mechanical Engg) की पढ़ाई की थी. इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL London) से रिस्‍क डिजास्‍टर (Risk & Resilience) में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया है. बता दें कि IAS सविन बंसल को 2021 में यूनाइटेड किंगडम कॉमनवेल्‍ड स्‍कॉलरशिप के लिए भी चुना गया था.

पत्नी की सादगी की भी होती है चर्चा

IAS सविन बंसल ही नहीं उनकी पत्नी सुरभि बंसल भी अपनी की सादगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. साल 2019 में जब सविन बंसल नैनीताल के DM थे तो उनकी पत्नी बिना वीआईपी ट्रीटमेंट लिए ही अपने बच्चे को चेकअप के लिए बीडी पांडेय अस्पताल पहुंच गई थीं. इस दौरन वो बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के लिए वहीं लाइन में खड़ी रहीं थीं.

क्यों वायरल हो रहा है वीडियो?

वैसे तो डीएम सविन बंसल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते हैं. कभी वो आम नागरिक बनकर शराब ठेके पर ओवर रेटिंग और अनियमितता की जांच के लिए खुद पर लाइन में लगे नजर आते हैं तो कभी गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश देते हुए. लेकिन इस बीच उनका कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. दरअलस, देहरादून के सहस्त्रधारा और मालदेवता में आई आपदा के बाद जब कैबिनेट स्थिति का जायजा लेकर लौट रहे थे. इस बीच सामने से देहरादून के डीएम सविन बंसल आ रहे थे. ऐसे में 

मंत्री गणेश जोशी ने DM से कहा "रंग-ढंग ठीक कर लो अपना."

क्या है मामला?

इस पर DM जब सविन बंसल ने मंत्री गणेश जोशी से मामला पूछा तो उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने फोन उठा लिया, गढवाल कमिश्नर विनय शंकर ने फोन उठा लिया, SDM ने फोन उठा लिया. लेकिन जब मैंने सुबह मुख्यमंत्री के यहां फोन किया तब साहब ने फोन उठाया. इसके बाद DM सविन बंसल ने मंत्री गणेश जोशी को हाथ जोड़े और बिना कुछ कह वहां से चले गए. इस दौरन उनके साथ जिले के कप्तान अजय सिंह ही मौजूद थे.

कांग्रेस ने साधा निशाना

अब इस वायरल वीडियो को लेकर लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आरोप लगाया है कि मंत्री और विधायक अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगातार अधिकारियों को धमका रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि जब पूरा प्रदेश आपदा की चपेट में है, तब देहरादून के जिलाधिकारी को जनता की मदद करनी चाहिए या नेताओं के फोन उठाने चाहिए? दसौनी ने सवाल उठाया कि इस तरह का व्यवहार किसी भी मंत्री को शोभा नहीं देता.

ये भी पढ़ें: Dehradun Cloudburst: प्रेमनगर में नंदा की चौकी के पास बना पुल ढहा, हादसे में बाल-बाल बचा एक शख्स

    follow google news