Haridwar news: उत्तराखंड के हरिद्वार में भागीरथी होटल में आयोजित होन वाले क्रिसमस कार्यक्रम को विरोध के बाद कैंसिल कर दिया गया. गंगा किनारे बने इस होटल में क्रिसमस का तीर्थ पुरोहित समाज ने भारी विरोध किया था. तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित का कहना है कि किसी भी सूरत में इस प्रकार के कार्यक्रम गंगा के तट पर आयोजित नहीं होने देंगे. आपको बता दें कि गंगा तट पर पास बने भागीरथी होटल को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग संचालित करता है. यहां पहली बार 24 दिसंबर की शाम को क्रिसमस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. ऐसे में तीर्थ पुरोहित ने कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया था. इसके चलते होटल प्रशासन ने ये फैसला लिया.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि गंगा तट पर होने वाले इस कार्यक्रम का तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने विरोध किया था. इसके साथ हीइस तरह के कार्यक्रम गंगा तट के पास होने से उसका मौके पर जाकर विरोध करने की चेतावनी दी थी. ऐसे में होटल प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है यानी अब होटल में क्रिसमस का कार्यक्रम नहीं होगा.
तीर्थ पुरोहित ने क्या कहा?
तीर्थ पुरोहित का कहना है कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित हरिद्वार के गंगा घाट पर बने भागीरथी होटल में क्रिसमस का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. लेकिन हम इसका विरोध करते हैं और किसी भी सूरत में इस प्रकार के कार्यक्रम गंगा के तट पर आयोजित नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा था कि इस होटल प्रशासन इस कार्यक्रम को कैंसिल कर दें वरना इसका विरोध वही जाकर किया जाएगा. उनका कहना है कि
"जब पूरा देश सनातन की परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश तो सनातन की परंपराओं और संस्कृतिओ और हिंदू धर्म के त्योहारों को उत्साह से मनाने का एक मजबूत स्थान हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में तब वहां के अधिकारियों की इतनी हिम्मत हो गई कि वह उस गंगा के तट पर इस प्रकार के क्रिसमस के कार्यक्रम आयोजित करने की परमिशन दे रहा है. उन्होने आयोजक से कहा कि हम इस कार्यक्रम गंगा के तट पर नहीं होने देंगे. ऐसे में होटल प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है यानी अब होटल में क्रिसमस का कार्यक्रम नहीं होगा."
यहां देखें तीर्थ पुरोहित का वीडियो
क्या क्या होने थे कार्यक्रम?
हरिद्वार के भागीरथी होटल में क्रिसमस से एक दिन पहले जश्न की तैयारी थी. यहां 24 दिसंबर दोपहर 3 बजे से एक भव्य क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. होटल प्रबंधन की ओर से मेहमानों के लिए गर्मजोशी और उल्लास से भरा स्वागत तैयार किया गया है. इस सेलिब्रेशन में बच्चों के लिए किड्स कॉर्नर ऑफ जॉय, सांता क्लॉज का सीक्रेट सरप्राइज, लाइव म्यूजिक, डांस परफॉर्मेंस और मैजिक शो जैसे कार्यक्रम होने थे.
इसके साथ ही शाम को मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाना था. कार्यक्रम में शाम को गंगा आरती के साथ-साथ भव्य गाला डिनर, डीजे नाइट एक्स्ट्रावगेंजा, म्यूजिक के साथ हाई-टी, टैटू आर्टिस्ट और पाइन ट्री पेंटिंग जैसे आकर्षण लोगों को लुभाएंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआती कीमत 2499 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई थी.
ये भी पढ़ें: चमोली: क्लास से छात्र को खींच ले गया भालू, चमोली का हैरान करने वाला मामला, घटना के बाद DM ने लिया बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT

