हरिद्वार: हर की पौड़ी पर शेख की ड्रेस पहनकर घूमे थे नवीन और प्रिंस, पुलिस ने पकड़ा तो सामने आई चौंकाने वाली ये वजह

Haridwar Sheikh dress controversy: हरिद्वार की हर की पौड़ी पर शेख ड्रेस पहनकर घूम रहे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस दौरान लोगों उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए. लेकिन पंडितों ने इसका विरोध कर दिया. मामला पुलिस तक पहुंच गया. इस बीच पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक YouTube वीडियो के लिए ये सब कर रहे थे.

Haridwar Sheikh dress controversy
Haridwar Sheikh dress controversy

मुदित अग्रवाल

follow google news

Har Ki Pauri viral video: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर दो युवकों को शेख ड्रेस पहनकर घूमना भारी पड़ गया. मामला मंगलवार का है. यहां हर की पौड़ी पर दो युवक अरबी ड्रेस में घूमते दिखे. इस दौरान वे वहां मौजूद लोगों से मिलते और सेल्फी क्लिक करवाते हुए नजर आए. वे लगातार खुद भी मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. हालांकि इस बीच किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब काफी वायरल हो रहा है.

Read more!

जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद पंडितों ने उन्हें इस ड्रेस में हर की पौड़ी पर आने से मना किया तो युवकों ने कहा कि वे भारत में कहीं भी घूम सकते हैं. हालांकि, विरोध के बाद दोनों युवक पास जाकर अपनी ड्रेस बदलकर वहां से चले गए. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इस बीच जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो हैरान करने वाला सच सामने आया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हरिद्वार के हर की पौड़ी पर नवीन और प्रिंस नाम के दो युवक अरबी ड्रेस (शेख) पहनकर घूम रहे थे. इस दौरान मौके पर कुछ लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाते नजर आए. इस दौरान कुछ उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे थे. इसी बीच जब वहां मौजूद पंडितों ने इसका विरोध किया तो दोनों वहां से चले गए. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. उनकी तलाश शुरू हुई और कुछ ही घंटों में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. जांच में पता चला कि दोनों युवक हरिद्वार में रहते हैं.

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में नवीन और प्रिंस अरबी ड्रेस (शेख) पहनकर हर की पौड़ी पर टहलते दिख रहे हैं. इस दौरान गंगा किनारे तीन युवक सेल्फी क्लिक करवा रहे थे. इसी बीच इनमें से एक युवक उनसे सेल्फी के लिए कहता है तो दोनों युवक फोटो क्लिक करवाने के लिए राजी हो जाते हैं. इसके बाद युवक उनके साथ सेल्फी लेता है. इस दौरान आसपास मौजूद लोग उन्हें देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए. इसी बीच एक युवक उनसे हाथ भी मिलाता है.

यहां देखें वीडियो

पुलिस ने दोनों से की पूछताछ

इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और अन्य माध्यमों से युवकों की तलाश शुरू की. जांच में पता चला कि दोनों युवक सिडकुल क्षेत्र में रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर लाई गई. पुलिस ने बताया कि एक युवक का नाम नवीन कुमार है और वो  हरिद्वार के ही सिडकुल क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, दूसरे युवक का नाम प्रिंस है जो बिजनौर का मूल निवासी है लेकिन वर्तमान में सिडकुल इलाके में रह रहा है.

इस वजह से बना रहे थे वीडियो

पुलिस के अनुसार दोनों युवकों ने बताया कि उन्होंने एक यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है, जिस पर वे वीडियो पोस्ट करते हैं. युवकों का कहना था कि इससे पहले वे हरिद्वार के पेंटागन मॉल और शिवालिक नगर में भी अलग-अलग ड्रेस में वीडियो बना चुके हैं. इन वीडियो पर उन्हें सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में अधिक लाइक और कमेंट पाने के चक्कर में वे हर की पौड़ी पर भी वीडियो बना रहे थे.

युवकों ने क्या कहा?

पुलिस के सामने युवकों ने कबूल किया कि उनकी इस हरकत से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती थी. उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी और आगे इस तरह की वीडियो न बनाने की बात कही. वहीं, पुलिस ने दोनों को कड़ी चेतावनी दी है. इसके साथ ही हरिद्वार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी घटना से जुड़ी वीडियो या जानकारी को सत्यता की जांच किए बिना सोशल मीडिया पर साझा न करें. पुलिस ने ये भी कहा कि आधी अधूरी वीडियो बनाकर या भ्रामक तरीके से सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भारती पांडे, जिनके खिलाफ ब्राह्मणवाद पर टिप्पणी करने के आरोप में अल्मोड़ा में दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

 

    follow google news