कौन हैं भारती पांडे, जिनके खिलाफ ब्राह्मणवाद पर टिप्पणी करने के आरोप में अल्मोड़ा में दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

Who is Bharti Pandey Almora: अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग कर रहीं भारती पांडे अपने एक बयान के बाद विवादों में घिर गई हैं. जनसभा के दौरान ब्राह्मणवाद पर की गई टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. वहीं भारती ने आरोप लगाया है कि वीडियो वायरल होने के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

Uttarakhand News
Uttarakhand News
social share
google news

Kaun Hain Bharti Pandey: अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आयोजित एक जनसभा में भाषण देने वाली भारती पांडे की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनके खिलाफ वैभव जोशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मामला 8 तारीख का है. इस दिन अल्मोड़ा के चौहानपाटा में अंकिता भंडारी को न्याय देने की मांग को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में उस समय विवाद हो गया जब भारती ने महिला हिंसा के पीछे ब्राह्मणवाद और मनुवाद जैसी व्यवस्थाओं को जिम्मेदार ठहरा दिया था.उनकी ये बातें सुनते ही सभा में मौजूद वैभव जोशी भड़क गए.

इसके बाद सभास्थल पर जमकर हंगामा हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हाे रहा है.भारती पांडे को सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई. उन्हें जमकर टार्गेट किया जाने लगा. इस बीच अब मामले में भारती पांडे ने वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है. इसमें उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी जाति का अपमान करना नहीं था बल्कि समाज में मौजूद भेदभाव वाली मानसिकता पर प्रहार करना था. भारती आरोप लगाया है कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें जान से मारने और यौन हिंसा की धमकियां दी जा रही हैं. 

क्या था मामला?

दरअसल, अल्मोड़ा के गांधी पार्क में 8 जनवरी को अलग अलग संगठनों नेअंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए एक सभा बुलाई थी. इस दौरान यहां बोलते हुए भारती पांडे ने पितृसत्ता और मनुवादी व्यवस्था पर तंज कसा था. भारती के अनुसार भाषण के समय वैभव जोशी नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें बीच में रोक दिया और बहस शुरू कर दी. ऐसे में देखते ही देखते वहां मौजूद भीड़ के बीच गहमागहमी बढ़ गई. मामले में  पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. भारती का आरोप लगाया कि उनके साथ घटनास्थल पर अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया.

यह भी पढ़ें...

यह पढ़ें: Ankita Bhandari case: प्रदर्शन में 'ब्राह्मणवादी' शब्द सुनते ही भारती पांडे पर भड़का शख्स, Video वायरल

 भारती पांडे ने वीडियो जारी कर दी दी सफाई 

भारती ने वीडियो में कहा कि वीडियो में इस्तमाल किया गया ब्राह्मणवाद शब्द का अर्थ किसी जाति विशेष से नहीं था. उन्होंने कहा कि ये टिप्पणी ऐसी विचारधारा से थी जो को जन्म के आधार पर इंसान काे ऊंचा या नीचा मानती है. उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि ये राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का हिस्सा है. भारती के मुताबिक, अंकिता भंडारी जैसा अपराध इसी व्यवस्था की उपज है. उन्होंने कहा कि उनके भाषण का छोटा हिस्सा काटकर गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.

यहां देखें भारती पांडे का वीडियो

धमकियों और ट्रोलिंग पर भारती की चेतावनी

भारती पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें गोली मारने की बात कह रहे हैं. भारती ने सवाल उठाया कि एक तरफ लोग अंकिता के लिए न्याय मांग रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक महिला को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं. वीडियो में भारती पांडे ने वैभव जोशी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कि वो धमकियों से डरने वाली नहीं हैं. भारती ने विरोधियों को अध्ययन करने की सलाह देते हुए इस विषय पर खुली बहस की चुनौती भी दी है.

यह पढ़ें: सीएम धामी के CBI जांच के ऐलान के बाद अंकिता भंडारी के पिता का ऑडियो हुआ वायरल, कथित VIP को लेकर कही ये बात

पुलिस जांच और दर्ज हुआ मुकदमा

वही इन सबके बीच मामला पुलिस तक पहुंच गया है. मामले को लेकर वैभव जोशी ने भारती पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने चौहानपाटा में आयोजित जनसभा के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. मामले की जानकारी देते हुए अल्मोड़ा के सीओ जी डी जोशी ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है और यो साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कौन हैं भारती पांडे?

आपको बता दें कि भारती पांडे मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली हैं. बताया जा रहा कि वे लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में एक्टिव हैं. इस समय वे उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से जुड़ी हुई हैं. इससे पहले वे पत्रकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं. समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण वो अक्सर महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए आवाज उठाती रही हैं. लेकिन इस बार अंकिता भंडारी मामले में उनके विवादास्पद शब्दों ने उन्हें चर्चा में ला दिया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं डॉ. अनिल प्रकाश जोशी? अंकिता भंडारी हत्याकांड में जिनकी FIR के बाद पूर्व सीएम हरिश रावत ने उठाए सवाल

    follow on google news