Haridwar Viral Video: करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है यहां दो महिलाओं के बीच विवाद हो गया था. इस बीच इस किसी शख्स ने उनका ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब धार्मिक स्थल पर महिलाओं के इस व्यहार की निंदा की जा रही है. वहीं, पुलिस ने भी लाेगों से धार्मिक स्थल पर अनुशासन बनाए रखने की अपील की है.
ADVERTISEMENT
क्यों हुआ विवाद?
मामले में हर की पौड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि ये विवाद दोपहर के समय हुआ था. उन्होंने बताया कि ये स्थानीय महिलाएं तीर्थस्थल हरिद्वार में श्रद्धालुओं को टीका लगाने का काम करती हैं. लेकिन किसी बात को लेकर इनके बीच आपस में विवाद में हो गया. देखते ही देखते ये मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत करवाया.
पुलिस ने शांत कराया विवाद
घटना के बारे में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी बताया कि दोनों महिलाओं को थाने बुलाकर समझाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों का चालान किया है और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी दी है. वहीं, धार्मिक स्थल पर इस तरह के व्यवहार के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं. उनका कहना है कि हर की पौड़ी की पवित्रता को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.
प्रशासन ने की ये अपील
गौरतलब है कि हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में अक्सर गंगा स्नान या आरती स्थल पर बैठने को लेकर श्रद्धालुओं या स्थानीय लोगों के बीच अक्सर बहस या झगड़े की खबरें आती रहती हैं. इस घटना के बाद प्रशासन ने एक बार फिर श्रद्धालु और स्थानीय लोगों से धार्मिक स्थल पर अनुशासन और शालीनता बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में सड़क पर उतरे किसान! कृषि मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए क्या वजह
ADVERTISEMENT

