Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में तबाही का भयंकर मंजर, आज भी भारी बारिश का अलर्ट, इलाके में सभी स्कूल बंद

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने के बाद से इलाके में तबाही का मंजर है. घटनास्थल पर सेना, NDRF, SDRF, ITBP की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. इस बीच हालात को देखते हुए अजा धराली और हर्षिल में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

Uttarkashi Cloudburst:
Uttarkashi Cloudburst

न्यूज तक

• 11:23 AM • 06 Aug 2025

follow google news

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में मंगलवार दोपहर बादल फटने से खीरगंगा नदी में अचानक सैलाब आ गया. इससे इलाके में भारी तबाही हो गई. इस दौरान बाढ़ की जद में कई घर, होटल, होमस्टे आ गए. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं,  50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं.

Read more!

घटनास्थल पर सेना, NDRF, SDRF, ITBP की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा कि 130 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाया गया है. लेकिन इलाके में लगातार हो रही बारिश ने बचाव कार्य में मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

बारिश का अलर्ट, इलाके के सभी स्कूल बंद

इस बीच अब हालात के मद्देनजर धराली और हर्षिल में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान इलाके में सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही चालू रखेंगी. मौसम विभाग ने इलाके में दो दिन और बारिश होने की आशंका जताई है. विभाग ने अनुसार, जमीन के पहले से भीगे होने के कारण हल्की बारिश भी नए फ्लैश फ्लड या भूस्खलन का कारण बन सकती है. ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही है दिक्कत

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज भी इलाके में कई जगहों पर तेज बारिश की संभावना जताई है. बादल फटने के बाद से धराली के पूरे इलाके में मलब ही मलबा भरा है. हर तरफ तबाही का भयंकर मंजर नजर आ रहा है. कई रास्ते और सड़कें तबाह हो गई हैं. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

7 तस्वीरों में देखें कैसे तबाह हो गया खूबसूरत धराली, भयंकर मंजर देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं

प्रभावित के लिए व्यवस्था के निर्देश

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इलाके के प्रभावित लोगों के लिए खाने,आवास और दवाओं की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इस बीच बचाव अभियान में और तेजी लाने के लिए सेना से अतिरिक्त हेलीकॉप्टर की मांग की गई है. सीएम ने संबंधित अधिकारियों मंगलवार रात को ही खराब हुई संचार लाइनों को ठीक करने को कहा है, जिससे की प्रभावित लोगों से संपर्क हो सके.

सीएम ने सेना के अधिकारियों की बात

मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों को वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं, धराली और हर्षिल के इलाके में प्रभावित लोगों के रहने, खाने की व्यवस्था होमस्टे, होटल आदि स्थानों में की गई है. सीएम ने धामी ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को हर्षिल क्षेत्र में बन रही झील को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए है. 

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, सेना के 10 जवान लापता, हेलिपैड बहा, गंगोत्री धाम से भी संपर्क टूटा

    follow google news