उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, सेना के 10 जवान लापता, हेलिपैड बहा, गंगोत्री धाम से भी संपर्क टूटा

न्यूज तक

Uttarkashi cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मचा दी है. इस हादसे में सेना के 8 से 10 जवानों के भी लापता हो गए हैं. वहीं, गंगोत्री धाम से भी संपर्क टूट गया है.

ADVERTISEMENT

Uttarkashi cloudburst
उत्तरकाशी में हादसे की जद में आया आर्मी कैंप.
social share
google news

Uttarkashi cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे बादल फटने से तबाही मच गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा हर्षिल में मौजूद सेना के कैंप से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर हुआ. इस भयावाह हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं.

पहाड़ों से आए पानी और पत्थरों के सैलाब ने घरों, सड़कों और रास्तों को तहस-नहस कर दिया है. इससे राहत टीमें भी घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. बादले फटने के बाद से बाढ़ और मलबे की वजह से गंगोत्री धाम से भी अब सड़क संपर्क टूट गया है.

8 से 10 जवान और एक जेसीओ लापता

इस बीच बताया जा रहा है कि धराली और हर्षिल के बीच स्थित सेना का कैंप भी इस त्रासदी की चपेट में आ गया. यहां तैनात 14 राजरिफ यूनिट के 8 से 10 जवान और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर के लापता होने की खबर आ रही है. वहीं, एक अधिकारी के घायल होने की भी जानकारी है.

तेज बारिश से बहा हेलीपैड

आपको बता दें कि हर्षिल के पास नदी किनारे बना हेलीपैड बाढ़ में बह गया है. इससे हवाई राहत और बचाव कार्य में दिक्कत का सामन करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से आसपास के नदी-नाले के उफान पर हैं, जिससे हालात और बदतर हो गए हैं. वहीं, स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने बताया कि बाजारों और होटलों तक सब कुछ बर्बाद हो गया. एक चश्मदीद ने इंडिया टुडे टीवी से कहा,

यह भी पढ़ें...

“मैंने अपने जीवन में ऐसी विनाशकारी आपदा पहले कभी नहीं देखी.”

राहत और बचाव में जुटी सेना, SDRF और NDRF

उत्तराखंड पुलिस, SDRF, NDRF और सेना की टीमें बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. जानकारी के अनुसार सेना ने मौके से अब तक 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. वहीं, धराली से लगभग 18 किलोमीटर की दूर पर नेतला इलाके में हुए भूस्खलन की वजह से इलाके तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. ऐसे में जमीनी राहत कार्यों में देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: 7 तस्वीरों में देखें कैसे तबाह हो गया खूबसूरत धराली,भयानकर मंजर देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं

    follow on google news