किसान सुखवंत सिंह मौत केस में अपनी ही पार्टी से बगावती तेवर दिखाने वाले BJP के विधायक अरविंद पांडे कौन?

Sukhwant Singh case: उत्तराखंड के काशीपुर में किसान सुखवंत सिंह की जान देने के मामले अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. मामले को लेकर अब विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकार को घेरने लगे हैं. गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने ऊधम सिंह नगर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए SSP पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और CBI जांच की मांग कर दी.

Uttarakhand News
Uttarakhand News

रमेश चंद्रा

follow google news

Kashipur Farmer Death Case : उत्तराखंड के काशीपुर में किसान सुखवंत सिंह के जान देने के मामले ने अब राजनीतिक तेज हो गई है. एक ओर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है वही दूसरी तहफ अब सरकार के नेताओं ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में  गदरपुर विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ऊधम सिंह नगर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विधायक के इस तेवर ने प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई. बता दें दी सीएम धामी के निर्देश के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी है.

Read more!

क्या था मामला?

दरअसल, बीते दिन काशीपुर के एक सुखवंत सिंह ने पुलिस और भू-माफियाओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर खुद को गोली मार ली थी. इस घटना में उनकी मौत हो गई. सुखवंत ने मरने से पहले इसका वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट किया था. घटना के बाद किसान नेताओं के कड़े विरोध और आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने  26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में पूरी पैगा पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया और आईटीआई थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था.

एसएसपी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

अब इस पूरे घटनाक्रम के बीच पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी विधायक अरविंद पांडे ने मीडिया के सामने आकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए  ऊधम सिंह नगर के एसएसपी को भ्रष्ट अधिकारी  बताया है. पांडे ने कहा कि सरकार जनता के सहयोग से बनती है किसी अधिकारी के दम पर नहीं. अब विधायक का अपनी ही पार्टी के खिलाफ दिया ये बयान चर्चा को विषय बना हुआ है. 

यहां देखें बीजेपी विधायक अरविंद पांडे का वीडियो

सीबीआई जांच की मांग और पुराने केस का हवाला

बीजेपी विधायक अरविंद पांडे ने इस किसान के जान देने के मामले में निष्पक्षता के लिए सीबीआई जांच की मांग की है. विधायक ने अपने बयान में  रणवीर एनकाउंटर केस का उदाहरण दिया. अरविंद पांडे पे कहा कि इस मामले में पुलिस की कहानी सीबीआई जांच के बाद झूठी साबित हुई थी.

कौन हैं अरविंद पांडे?

अरविंद पांडे वर्तमान में उत्तराखंड विधानसभा के गदरपुर बीजेपी के विधायक हैं. ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में जन्में अरविंद पांडे ने बीए तक की पढ़ाई की हुई है. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से बचपन से ही जुड़े हुए हैं. अरविंद पांडे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1997 में बाजपुर नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में की थी. वे तब के उत्तर प्रदेश सरकार में सबसे युवा अध्यक्ष बने थे. इसके बात 2002 और 2007 में बाजपुर से विधायक चुने गए. इसके बाद 2017 और 2022 में भी जीत हासिल जीते. वे 2017 से मार्च 2022 तक कैबिनेट मंत्री रहे. इस दौरान उनके पास स्कूल शिक्षा, वयस्क शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण और पंचायती राज जैसे विभाग थे.

यह भी पढ़ें: काशीपुर: किसान सुखवंत सिंह ने क्यों दी जान? वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप तो प्रशासन ने पूरी पुलिस चौकी कर दी सस्पेंड

    follow google news