उत्तराखंड: कोटद्वार में बड़ा हादसा, पहाड़ी से बोलेरो गाड़ी पर गिरा पत्थर, दो लोगों की मौके पर ही मौत, 5 घायल

उत्तराखंड के कोटद्वार में एक बोल्डर पहाड़ी से लुढ़ककर बोलेरो वाहन पर गिर गया. इसकी चपेट में आने से गाड़ी के अंदर बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

uttarakhand news
गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर

न्यूज तक

• 05:37 PM • 04 Aug 2025

follow google news

उत्तराखंड में मानसून कहर बनकर टूट रहा है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई जिलों में गाड़ गदेरे और नदियां उफान पर हैं. पहाड़ी जिलों से लैंडस्लाइड की खबरे समाने आ रही हैं. ऐसी ही एक खबर पौड़ी जिले के कोटद्वार से भी सामने आई है. यहां सोमवार को बारिश ने बीच अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर बोलेरो वाहन पर गिर गया.

Read more!

इस हादसे में की चपेट में आने से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, गाड़ी के अंदर बैठी सवारियां में से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 4 अगस्त को रिखणीखाल से सवारियों को लेकर एक मैक्स वाहन (UK 11 TA 1610) कोटद्वार आ रहा था. बताया जा रहा है कि वाहन जैसे ही सिद्धबली मंदिर के पास पंहुचा तो तभी अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर (पत्थर) लुढ़ककर मैक्स वाहन के ऊपर गिर गया.

2 लोगों की मौत, 5 घायल

बताया जा रहा कि इस हादसे की चपेट में आने से बोलेरो वाहन बुरी तरह से पिचक गई. इस दौरान अंदर बैठी सवारियां भी बुरी तरह से घायल हो गईं. हादसे के चलते 2 लोगों ने मौके पर ही गाड़ी के अंदर दम तोड़ दिया. वहीं,इस दाैरान 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों का इलाज जारी

इस बीच हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकला गया. वहीं इलाके के चौकी इंचार्ज गबर सिंह नेगी ने बताया कि वाहन पर पत्थर गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायलों को बेस हॉस्पिटल कोटद्वार इलाज के लिए भर्ती किया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: THDC के प्रोजेक्ट साइट पर हादसा, लैंडस्लाइड के चलते टूटी पहाड़ी, 12 मजदूर घायल, वीडियो वायरल हुआ

    follow google news