ना थाली, ना चंदन…धराली में रेस्क्यू के बीच महिला ने साड़ी का टुकड़ा फाड़ कर सीएम धामी को बांधी राखी, वीडियो हुआ वायरल

उत्तरकाशी के धराली आपदा राहत कार्यों के बीच रक्षाबंधन से पहले एक भावुक नजारा देखने को मिला है. यहां गुजरात की एक महिला ने साड़ी का टुकड़ा फाड़कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कलाई पर राखी बांध दी. इससे वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक हो गए.

Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami

न्यूज तक

• 03:40 PM • 09 Aug 2025

follow google news

उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया है कि जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया. 

Read more!

दरअसल गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए पहुंची थीं. इस बीच  5 अगस्त को आई भीषण आपदा आ गई, जिससे वे धराली में ही फंस गईं.

मुख्यमंत्री के लिए भावुक पल

बाता दें कि मुख्यमंत्री धामी पिछले तीन दिनों से लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. इस दौरान चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बरौलिया और उनके परिवार को प्रभावित इलाके से सुरक्षित बाहर निकाला गया था.

इस बीच रक्षाबंधन से ठीक दिन पहले मुख्यमंत्री धराली में मौजूद थे. ऐसे में बरौलिया ने भावुक होकर अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर उसे राखी के रूप में मुख्यमंत्री धामी को बांध दिया. यह भावुक क्षण वहां मौजूद हर व्यक्ति के दिल को छू गया.

प्रभावित के साथ खड़ी है सरकार: सीएम धामी

मख्यमंत्री धामी ने भी इस स्नेह भरे पल को विनम्रता से स्वीकार किया. उन्होंने श्रीमती बरौलिया को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस मुश्किल घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. 

यहां देखें वीडियो

 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड आपदा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तुरंत एक्शन, धराली पहुंचकर राहत कार्यों की कमान संभाली

    follow google news