tehri bus accident: टिहरी में 70 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 5 यात्रियों की मौत, कई घायल

uttarakhand bus accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक बस खाई में गिर गई. बस में 28 के करीब यात्री सवार थे. 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. बस में सवार अधिकांश यात्री दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं.

Uttarakhand bus accident, Tehri accident news, Kunjapuri bus fall, SDRF rescue operation, Tehri latest news
टिहरी में बस हादसे में SDRF की टीम मौके पर पहुंची.

अंकित शर्मा

follow google news

उत्तराखंड के टिहरी जिले के कुंजापुरी के पास एक बस खाई में गिर गई. बस में करीब 28 लोग सवार बताए जा रहे हैं. मिली सूचना के मुताबिक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर SDRF उत्तराखंड की 5 टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं. एक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और यात्रियों को बस से निकाला जा रहा है. 

Read more!

मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर थाना इलाके में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास बस हादसा हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल 5 टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की जा चुकी हैं.

शुरुआती जानकारी के अनुसार कुछ लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. प्रशासन मौके पर पहुंच चुकी है. बस में सवार यात्री दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं. 

सीएम धामी ने जताया दुख

हादसे के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया X पर घटना की जानकारी देकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर वे अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. 

 

    follow google news