UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, प्रशासन ने लक्सर में आरोपी खालिद की अवैध दुकान पर चलाया बुलडोजर

UKSSSC Paper Leak 2025: उत्तराखंड सरकार ने पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी खालिद पर बड़ी कार्रवाई की है. हरिद्वार लक्सर स्थित उसकी अवैध दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया.

UKSSSC Paper Leak 2025
UKSSSC Paper Leak 2025

न्यूज तक डेस्क

• 03:18 PM • 26 Sep 2025

follow google news

UKSSSC के पेपर लीक लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी खालिद के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने शुक्रवार को खालिद के हरिद्वार के लक्सर स्थित सुल्तानपुर में अवैध दुकान पर बुलडोजर चला दिया. ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान आसपास के इलाके में के लोग इकट्ठा हो गए. ऐसे इस कार्रवाई की चर्चा पूरे दिन भर इलाके में होती रही. 

Read more!

बता दें कि प्रशासन ने सुबह से ही कार्रवाई की तैयारी कर ली थी. एसपी देहात शेखर सुयाल भारी पुलिस बल के साथ मौके मौजूद थे. इस दौरान बुलडोजर ने जैसे ही दुकान को तोड़ना शुरू किया तो घटनास्थल पर स्थानीय लोग खड़े होकर कार्रवाई को देखते रहे.

सीएम धामी का सख्त रुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुरुआत से ही साफ कर दिया था कि परीक्षा से जुड़ी किसी भी मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम धामी ने कहा था कि “भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सरकार पूरी सख्ती से प्रहार करेगी.”

धरने पर बैठै हैं छात्र

पेपर लीक के मामले से प्रदेश के युवाओं में भारी गुस्सा है. बेरोजगार संघ की अगुवाई में छात्र देहरादून के परेड ग्राउंड में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. वे इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच, आयोग के अध्यक्ष की बर्खास्तगी और भर्ती नियमों में संशोधन की मांग कर रहे हैं.

हालांकि, इस बीच सीएम धामी ने सीबीआई जांच की मांग को खारिज करते हुए कहा कि इसमें कई साल लग सकते हैं. इससे पूरी भर्ती प्रक्रिया ठप हो जाती है. उन्होंने इस मांग को भर्ती प्रक्रिया को बाधित करने का षड्यंत्र बताया.

SIT करेगी जांच

वहीं, राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है. इस टीम की निगरानी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज कर रहे हैं. SIT को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार का दावा है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी तथा दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विपक्ष सरकार पर हमलावर

उधर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि सरकार युवाओं को न्याय नहीं दे पा रही. वहीं, SIT गठन को लेकर कांग्रेस का कहना है कि इससे वास्तविकता छिपाई जा रही है. शुक्रवार को कांग्रेस ने घोषणा की कि पूरे राज्य के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक मामले में हरिद्वार से टिहरी तक बड़ा एक्शन! असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन सहित 3 लोग किए गए सस्पेंड

    follow google news