UKSSSC Paper Leak: SIT ने सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट...अब CM धामी ले सकते हैं ये बड़ा फैसला!

उत्तराखंड में UKSSSC ग्रेजुएट लेवल पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. मामले की जांच कर रही SIT ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है. इस बीच भाजपा विधायकों ने भी सीएम से पेपर रद्द करने की मांग की है.

UKSSSC Graduate Level Exam 2025
UKSSSC Paper Leak: SIT ने सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट

अंकित शर्मा

11 Oct 2025 (अपडेटेड: 11 Oct 2025, 01:27 PM)

follow google news

UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पेपर लीक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले की जांच के लिए सरकार ने एक SIT का गठन किया था. अब रविवार को SIT ने अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है. बता दें कि इस जांच कमेटी की निगरानी रिटायर्ड जस्टिस यू.सी. ध्यानी कर रहे थे.मुख्यमंत्री धामी ने रिपार्ट के बारे बोलते हुए कहा कि आयोग ने कम समय में व्यापक जनसुनवाई कर अभ्यर्थियों और संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त किए हैं और उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की है.

Read more!

BJP विधायकों से सीएम से की ये मांग

जांच आयोग की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21 सितंबर 2025 को हुए इस एग्जाम को रद्द कर सकते हैं. बता दें कि इस मामले में शुक्रवार को भाजपा के विधायकों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और इस एग्जाम को रद्द करने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी बयान के अनुसार सरकार अब इस रिपोर्ट का परीक्षण करेगी और उसके बाद अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई करेगी.

सीएम कर चुके है CBI जांच का ऐलान

गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर छात्रों के विरोध प्रर्दशन के बाद सीएम धामी सीबीआई जांच का ऐलान कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि SIT की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी. सीएम धामी ने कहा कि कि राज्य सरकार परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

परीक्षा प्रणाली पर भरोसा कायम रखने का लक्ष्य

सीएम धामी  ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि भविष्य में ये सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की कोई संभावना न रहे. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकार का उद्देश्य है कि अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों का भरोसा राज्य की परीक्षा प्रणाली पर हर हाल में कायम रहे. अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री धामी के अगले कदम पर टिकी हैं कि वह सितंबर की परीक्षा के संबंध में क्या निर्णय लेते हैं.

क्या था मामला?

गौरतलब है कि 21 सितंबर 2025 को UKSSSC ने ग्रेजुएट लेवल एग्जाम आयोजित की थी. इस दौरान खालिद नाम के अभ्यर्थी ने कथित तौर पर पेपर के तीन पन्ने की फोटों खींचकर अपनी बहन को भेज दिए थे. इसके बाद मामले में पुलिस ने हरिद्वार से आरोपी खालिद को अरेस्ट कर लिया था और उससे पूछताछ की जा रही थी. वहीं, इस दौरान प्रदेशभर में छात्र पेपर कैंसिल करने और मामले की CBI से जांच करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थें. ऐसे में सीएम ने धरना स्थल पर पहुंचकर छात्रों की मांग को मानते हुए CBI का ऐलान किया था.

    follow google news