बाजार से घर लौट रहे थे फकीर सिंह, अचानक पहाड़ी से सिर पर गिरा पत्थर…दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने

Uttarakhand Landslide Video: उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच अल्मोड़ा जिले से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पहाड़ी से लुढ़ककर एक बोल्डर अचानक सीधे एक राहगीर के सिर पर जा गिरा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बाजार से घर लौट रहे थे फकीर सिंह पर पहाड़ी से गिरा पत्थर
बाजार से घर लौट रहे थे फकीर सिंह पर पहाड़ी से गिरा पत्थर

न्यूज तक

03 Sep 2025 (अपडेटेड: 03 Sep 2025, 03:56 PM)

follow google news

Uttarakhand Landslide Video: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी जिलों तक, बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. प्रदेश में कई इलाकों में पानी भरने और भूस्खलन की खबरें आम हैं. इसी बीच मंगलवार को अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण-रामनगर मोटर मार्ग से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां अचानक पहाड़ी से बोल्डर (पत्थर) गिरने लगे. इसकी चपेट में एक व्यक्ति आ गया और एक बड़ा पत्थर सीधे उसके सिर पर जा लगा, जिससे वह नीचे गिर गया. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.

Read more!

पहाड़ी से सिर पर गिरा पत्थर

जानकारी के अनुसार, पीपलगांव निवासी फकीर सिंह मंगलवार को भिकियासैंण बाजार गए हुए थे. इस दौरान करीब शाम 6:00 बजे वे भिकियासैंण-रामनगर मोटर मार्ग से पैदल ही अपने घर लौट रहे थे. लेकिन इस बीच अचानक पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिरने लगे. फकीर सिंह जैसे आगे बढ़ें तो पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर उनके ऊपर सिर पर लग गया.  इस हादसे में वे बुरी तरह घायल होकर सड़क पर ही मलबे के नीचे दब गए.

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लोगों ने हिम्मत दिखाई और घायल व्यक्ति को बचा कर अस्पताल ले गए. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस हादसे में फकीर सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आईं है. शुरूआती  उपचार के बाद उन्हें  बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

यहां देखें घटना का वीडियो

चलती कार पर गिरा बोल्डर

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को नैनीताल जिल के हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर एक चलती कार की बोनट पर अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर (पत्थर) गिर गया था. इस घटना में कार मे सवार स्वास्थ्य विभाग की टीम के लाेगों को मामूली चोटें आई थी. जानकारी के अनुसार ये टीम हरिद्वार से किसी मामले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में काउंटर लगाने जा रही थी. इस बीच रास्ते में अचानक ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर…अंदर बैठी सवारियां, बस एक सेकंड में बच गई जान, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

    follow google news