चमोली में दर्दनाक हादसा: कार पर गिरा पहाड़, महिला की मौके पर मौत, मासूम बेटी अस्पताल में

Uttarakhand Landslide News: उत्तराखंड में मानसून के दस्तक के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. चमोली जिल में बद्रीनाथ यात्रा पर निकले एक श्रद्धालु परिवार की कार पर चट्टान गिर गई. इसमें मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई. वहीं, उसके पति औ बेटी अस्पताल में भर्ती हैं.

Uttarakhand Landslide News:
फाइल फोटो

न्यूज तक

follow google news

Uttarakhand Landslide News: उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां हरियाणा से आए एक श्रद्धालु परिवार की कार अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आ गई. इससे कार में बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Read more!

ये हादसा सोमवार को बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर हुआ. बताया जा रहा है कि ये परिवार बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहा था. इसी बीच पिपलकोटी के पातालगंगा के पास भारी भूस्खलन हो गया.  इस दौरान चट्टानों की चपेट में आने से उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

कौन था पीड़ित परिवार?

इस हादसे में मरने वाली महिला की पहचान शिल्पा (36) के रूप में हुई है. वो हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली थीं. उनके पति अंकित (40) और बेटी ख्वाहिश (10) इस हादसे में घायल हुए हैं.

घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

घटना के तुरंत बाद पुलिस और SDRF की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को मलबे से बाहर निकालकर पिपलकोटी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि की है.

यातायात पर पड़ा असर

भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया. चट्टानों और मलबे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है.

मानसून में बढ़ जाता है खतरा

मानसून के दौरान उत्तराखंड में भूस्खलन की घटनाएं आम हैं, लेकिन इस बार उनकी तीव्रता और खतरनाक रूप साफ नजर आ रहा है. प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की स्थिति और रास्तों की जानकारी अवश्य लें. किसी भी आपदा से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, आरक्षण को लेकर स्थिति साफ न होने के चलते लिया फैसला

    follow google news