Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड में भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. राज्य की कई नदियां और नाले उफान पर हैं और हर दिन कहीं न कहीं भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच चमोली जिले से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक उफनते नाले में कई वाहन फंस गए हैं. इससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये वीडियो बद्रीनाथ धाम के पास कंचन गंगा नाले का बताया जा रहा है. अचानक पानी आने से ये नाला उफान पर आ गया है. इसके चलते नाले का पानी सड़क पर आ गया. इससे वहां से गुजर रहे वाहन पानी में फंस गए. इसमें कई चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल शामिल थे.
तेज बहाव के बीच फंसे यात्री
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्रियों की गाड़ियां नाले के तेज बहाव के बीच फंसी हुई हैं. ऐसे में इसकी वजह से इन तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा क्षेत्र में कई घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे बद्रीनाथ धाम जाने वाला रास्ता और भी खतरनाक हो गया है.
यहां देखें नाले का वीडियो
लगातार बढ़ रहा है जलस्तर
जानकारी के अनुसार, कंचन गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि अब इसका पानी सड़कों पर बह रहा है. ऐसे में यात्रियों को धाम पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस हालात से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
पुलिस-प्रशासन की लाेगों से अपील
प्रशासन की टीम हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बहाव में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. बारिश के बंद होने के बाद ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. ऐसे में लगातार यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में हुए चारधाम हेलिकॉप्टर हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट आई सामने, हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
ADVERTISEMENT