उत्तरकाशी में हुए चारधाम हेलिकॉप्टर हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट आई सामने, हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
Uttarkashi Helicopter Crash Report: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 8 मई को हुए चारधाम यात्रा हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर जांच रिपाेर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बाताया गया है कि ये हादसा हेलिकॉप्टर के मुख्य रोटर ब्लेड के ओवरहेड फाइबर केबल से टकराने की वजह से हुआ था.
ADVERTISEMENT

Uttarkashi Helicopter Crash Report: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 8 मई को हुए चारधाम यात्रा हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर शनिवार को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने शुरुआती रिपोर्ट जारी कर दी है. बता दें कि इस दुर्घटना में पायलट सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से लगातार इन हादसों को लेकर लगातार सवाल पूछे जा रहे थे.
AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, ये हादसा इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान हेलिकॉप्टर के मुख्य रोटर ब्लेड के ओवरहेड फाइबर केबल से टकराने की वजह से हुआ था.
शुरुआती जांच पूरी
AAIB इस समय उस BELL 407 हेलिकॉप्टर हादसे की जांच कर रहा है. ये हेलिकॉप्टर खरसाली से झाला हेलीपैड की ओर जा रहा था. उड्डयन मंत्रालय की टीम ने घटनास्थल पर अपनी शुरुआती जांच पूरी कर ली है. इसके साथ ही आगे की पड़ताल के लिए आवश्यक साक्ष्य और पुर्जे इकट्ठा कर लिए हैं. हेलिकॉप्टर ऑपरेटर से भी सभी रिकॉर्ड प्राप्त कर लिए गए हैं. इनकी अब बारीकी से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
रिपोर्ट में क्या कहा?
शुरुआती पूछताछ में हादसे के दौरान आसपास मौजूद लोगों के बयानों और विभिन्न विमानन निकायों के अधिकारियों से बातचीत के बाद जांच दल को कई जानकारी मिली है. इससे AAIB को हादसे से जुड़े सबुतों को जोड़ने में काफी मदद मिली है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरकाशी में गंगनानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान हेलिकॉप्टर एक ओवरहेड केबल से टकरा गया. दावा है कि इसी के बाद ये हादसा हुआ और हेलिकॉप्टर करीब 250 फीट गहरी खाई में जा गिरा.
विद्युतीय पुर्जे लिए कब्जे में
एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले इस हेलिकॉप्टर को भारी नुकसान पहुंचा था. लेकिन हादसे वाली जगह पर आग लगने की कोई जानकारी नहीं मिली. मलबे की आगे की जांच के लिए दुर्घटनास्थल को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है. AAIB ने डीटेल्ड विश्लेषण के लिए जरुरी यांत्रिक और विद्युतीय पुर्जे को कब्जे में ले लिया है.
6 यात्रियों की हुई थी मौत
यह हेलिकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरने के बाद यमुनोत्री के खरसाली हेलीपैड की तरफ जा रहा था और इस बीच ये दुखद हादसा हो गया था. हादसे के समय हेलिकॉप्टर में सवार चार यात्री मुंबई के थे, जबकि दो अन्य आंध्र प्रदेश से थे. इन सभी की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी.
ये भी पढे़ं: देहरादून में कांवड़ यात्रा के बीच पहुंचा जंगली हाथी, सड़क पर मचाया तांडव, भंडारे में कांवड़ियों को दौड़ाया