Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मानसून का असर अभी भी जारी है. इस बीच एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसे लेकर IMD ने प्रदेश के सभी यानी 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार जहां पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं, मौदानी जिलों में जिलों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 11 सितंबर को उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत जिले में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, राज्य के बाकी जिलों में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पहाड़ी जिलों और मैदानी जिले उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तेज दौर की भी संभावना जताई है. साथ ही हरिद्वार जिले में भी बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
- देहरादून
- हरिद्वार
- उधम सिंह नगर
- अल्मोड़ा
- बागेश्वर
- चमोली
- चंपावत
- नैनीताल
- पौड़ी गढ़वाल
- पिथौरागढ़
- रुद्रप्रयाग
- टिहरी गढ़वाल
- उत्तरकाशी
12 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कल यानी 12 सितंबर के लिए भी प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन उत्तराखंड के सभी जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. सबसे ज्यादा खतरा राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में है. IMD के अनुसार यहां कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश का तीव्र से अति-तीव्र दौर देखने को मिल सकता है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT