Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी! IMD ने 4 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसी बीच अब मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 4 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand Weather Alert (सांकेतिक तस्वीर)
Uttarakhand Weather Alert (सांकेतिक तस्वीर)

संदीप कुमार

29 Aug 2025 (अपडेटेड: 29 Aug 2025, 10:07 AM)

follow google news

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बादलों की गर्जन और बिजली की चमक ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने शनिवार यानी आज के लिए कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

Read more!

बीते दिन हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी थी. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, उत्तरकाशी-टिहरी सीमा पर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए लैंडस्लाइड ने यातायात को कुछ घंटों के लिए रोक दिया था. हालांकि, प्रशासन ने इसे जल्द ही खोल दिया था.

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में आज यानी शुक्रवार 29 अगस्त को सभी जिलों के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथोरागढ़ जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इन 4 जिलों में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का भी अनुमान जताया गया है. ऐसी में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

ऑरेंज अलर्ट जारी वाले जिले

  • देहरादून 
  • नैनीताल 
  • बागेश्वर 
  • पिथौरागढ़ 

कल भी जारी रहेगा बारिश का दौर

वहीं अगर कल के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: BJP या Congress? देश में आज चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार, MOTN सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे

    follow google news