Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के बीच अब एक बार अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वही, आज की बात करे तो आज प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के 4 जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में आज यानी 27 अगस्त को सभी 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इनमें राजधानी देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलें में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, इसके साथ ही प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर शुरू होने की संभावना है.
इन जिलों रहेगा येलो अलर्ट
- देहरादून
- हरिद्वार
- पौड़ी गढ़वाल
- टिहरी गढ़वाल
- रुद्रप्रयाग
- चमोली
- उत्तरकाशी
- अल्मोड़ा
- बागेश्वर
- नैनीताल
- पिथौरागढ़
- उधम सिंह नगर
- चंपावत
कल 3 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के उत्तराखंड में कल यानी 28 अगस्त को 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी है. ऑरेंज अलर्ट जिलों में बागेश्वर, चमोली और पिथोरागढ़ शामिल है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने, आकाशीय बिजली के चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश/ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / बारिशके तीव्र से अति तीव्र दौर जारी होने का अनुमान है. वहीं, पदेश के पर्वर्तीय और मैदानी जिलों के अधिकांश स्थानों में में हल्की से मध्यम बारिश/ गर्जन के साथ बौछार पड़ सकती हैं.
ADVERTISEMENT