उत्तराखंड में 5 सितंबर को सभी 13 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट!

Uttarakhand Weather Alert: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादुून ने आज प्रदेश के सभी 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दाैरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है.

Uttarakhand Weather Alert
उत्तराखंड में आज सभी 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

न्यूज तक

• 08:50 AM • 05 Sep 2025

follow google news

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन यानी आज भी प्रदेश के सभी 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Uttarakhand Weather News) के अनुसार, प्रदेश में ये अलर्ट 8 सितंबर तक रहने वाला है. IMD ने इस दाैरान भारी बारिश, आकाशीय बिजली और लैंडस्लाइड की चेतावनी जारी की है. साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तीव्र बारिश के दौर के शुरू होने का अनुमान जताया है. इस दौरान लोगों से नदियों-नालों और लैंडस्लाइड वाले इलाकों से दूर रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Read more!

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादुून ने आज यानी 5 सितंबर (Uttarakhand Weather Today) को प्रदेश में कई जिलों के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र होने का अनुमान जताया है. वहीं, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और चम्पावत जिले के कुछ स्थानों में और बाकी के जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है. साथ ही IMD ने उत्तरकाशी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है.

येलो अलर्ट वाले जिले

  • देहरादून
  • अल्मोड़ा
  • बागेश्वर
  • चमोली
  • चंपावत
  • हरिद्वार
  • नैनीताल
  • पौड़ी गढ़वाल
  • पिथौरागढ़
  • रुद्रप्रयाग
  • टिहरी गढ़वाल
  • उत्तरकाशी
  • उधम सिंह नगर
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने सभी 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है

ये पढ़ें: कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर…अंदर बैठी सवारियां, बस एक सेकंड में बच गई जान, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

राजधानी में मौसम का हाल?

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश के साथ तीव्र बौछारें हो सकती हैं. ऐसे में यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों के संवेदनशील इलाकों में लैंडस्लाइड और चट्टानों के गिरने की आशंका जताई है. इससे सड़कों और राजमार्गों में बांधा आ सकती है. वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है और आकाशीय बिजली से जान-माल का नुकसान होने का खतरा है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादुून ने लोगों को सलाह दी है कि वे नदियों और नालों के पास सावधानी बरतें, लैंडस्लाइड वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें और बिजली गिरने के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें.

ये पढ़ें:बाजार से घर लौट रहे थे फकीर सिंह, अचानक पहाड़ी से सिर पर गिरा पत्थर…दिल दहलाने वाला वीडियो

    follow google news