Uttarakhand Weather Today : उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही बनी हुई है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार के लिए नया पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में हो सकती है बारिश
पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम करवट ले रहा है. कहीं बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, तो कहीं धूप के कारण हल्की गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि आज (शुक्रवार) नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
ऐसा रहेगा राजधानी का मौसम
राज्य के अन्य जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का संभावना है. देहरादून जिले में बादल छाए रहने की संभावना है और कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है. शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम टेम्परेचर 35 डिग्री और न्यूनतम टेम्परेचर 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है.
देखें उत्तराखंड के शहरों का तापमान
शहर | अधिकतम तापमान (℃) | |
देहरादून | 33.8 | 21.7 |
पंतनगर | 33.2 | |
मुक्तेश्वर | | |
नई टिहरी | | 13.2 |
ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, जानिए अब तक किस धाम में पहुंचे सबसे ज्यादा श्रद्धालु
ADVERTISEMENT