Uttarakhand Weather Today: पहाड़ों में बर्फ का इंतजार, पाले ने बढ़ाई मुसीबत! मौसम विभाग ने आज 21 जनवरी के लिए जारी की ये चेतावनी

Uttarakhand Weather Forcast: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है. जहां ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है, वहीं मैदानी और पर्वतीय जिलों में कड़ाके की ठंड और पाले ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है.

Uttarakhand Weather Today
Uttarakhand Weather Today

संदीप कुमार

follow google news

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का अलग रूप देखने को मिल रहा है. एक और जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फ नहीं गिर रही है वहीं दूसरी ओर कई इलाकों पारा इतना नीचे गिर गया है कि जनजीवन ठहर सा गया है. कड़ाके की ठंड का आलम यह है कि सुबह के समय पानी की पाइपों और प्राकृतिक स्रोतों में पानी बर्फ बन चुका है. भीषण ठंड का सबसे बड़ा असर बाबा केदार की नगरी में दिख रहा है. केदारनाथ धाम में अत्यधिक ठंड के कारण चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्यों को फिलहाल रोक दिया गया है. धाम से सभी मजदूर वापस लौट आए हैं और अब वहां केवल सुरक्षा के लिए आईटीबीपी (ITBP) के जवान तैनात हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 21 जनवरी के लिए ताजा बुलेटिन जारी किया इसके अनुसार उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि, पहाड़ी इलाकों में कहीं कहीं पर पाला पड़ने की संभावना भी जताई गई है.

Read more!

उत्तराखंड में 21 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा बुलेटिन के अनुसार, आज 21 जनवरी 2026 को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, पहाड़ों में पाला बड़ी मुसीबत बन सकता है. IMD ने पहाड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में इन इलाकों में रात और सुबह के समय अधिक ठंड पड़ने की संभावना है. हालांकि, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में काेई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट 

अल्मोड़ा
बागेश्वर
चमोली
चंपावत
देहरादून
नैनीताल
पौड़ी गढ़वाल
पिथौरागढ़
रुद्रप्रयाग
टिहरी गढ़वाल
उत्तरकाशी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पाला पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही सड़कों पर पाले की सफेद चादर के कारण भारी फिसलन हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सुबह जल्दी और देर रात के समय ड्राइविंग करने से बचें की सलाह दी है.

आने वाले दिनों में उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?

अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले हफ्ते में उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कहीं कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो उत्तराखंड का न्यूनतम तापमान के अगले 1 से 2 दिनों में कोई बदलाव आने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 1 से 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोत्तरी की संभावना है. IMD के अनुसार 20 और 21 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 22 जनवरी से मौसम में बदलाव दिखेगा, जब उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के कुछ इलाकों में, जबकि देहरादून, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों (लगभग 2800 मीटर से ऊपर) में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा.

23 जनवरी को राज्य के अधिकांश पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 24 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मौसम शुष्क रहेगा. 25 जनवरी को फिर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 26 जनवरी को भी पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच के ऐलान के बाद पहली बार सामने आई उर्मिला सनावर, बताई ऑडियो क्लिप वायरल करने की वजह

    follow google news