Uttarakhand snowfall news: नए साल के पहले दिन से ही उत्तराखंड का मौसम करवट बदलने वाला है. अगर आप पहाड़ों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुंछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार साल 2026 का स्वागत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हाे सकतह है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में घने कोहरा छाया रह सकता है. ऐसे में इससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार हैं.
ADVERTISEMENT
आज यानी 31 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 31 दिसंबर को आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलें में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. IMD के अनुसार 3200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी होने की संभावना है. प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, देहरादून और पौड़ी जिले के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कहीं कहीं कोल्ड की स्थिती बन रही है.
1 जनवरी को 2026 में गिरेगी बर्फ!
मौसम विभाग ने 1 जनवरी 2026 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. ये बर्फबारी मुख्य रूप से 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो सकती है. इसके अलावा देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पौड़ी और अल्मोड़ा जैसे जिलों में भी बहुत हल्की बारिश या बर्फ गिर सकती है. IMD ने उच्च हिमालयी जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने का भी अनुमान जताया गया है.
2 जनवरी 2026 को कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने 2 जनवरी 2026 को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी के होनी की संभावना जताई है. इसके बाद अगले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बड़ी गिरावट आ सकती है. इससे पूरे उत्तराखंड में शीत लहर का प्रकोप बढ़ने का अनुामन है. हालांकि, 3 जनवरी से मौसम साफ होने लगेगा और अगले 6 जनवरी तक राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT

