1 साल बाद बन रहा सूर्य-बुध का दुर्लभ योग...मिथुन, कन्या समेत इस राशि के जातक को मिलेगा पैसा ही पैसा
Surya Budh Yuti 2025: 14 जून 2025 में एक खास ज्योतिषीय संयोग बनने जा रहा है, जिसका असर कई राशियों पर दिखेगा. 12 महीनों बाद सूर्य और बुध की युति एक बार फिर साथ आ रही है. यह मिलन मिथुन राशि में होगा, जिससे कुछ राशि वालों की किस्मत करवट ले सकती है.
ADVERTISEMENT

1/6
14 जून 2025 में एक खास ज्योतिषीय संयोग बनने जा रहा है, जिसका असर कई राशियों पर दिखेगा. 12 महीनों बाद सूर्य और बुध की युति एक बार फिर साथ आ रही है. यह मिलन मिथुन राशि में होगा, जिससे कुछ राशि वालों की किस्मत करवट ले सकती है.

2/6
सूर्य को राजा और बुध को राजकुमार माना गया है. इन दोनों का एक साथ आना “बुद्धादित्य योग” बनाता है, जो बुद्धि, पद, पैसा और सफलता का प्रतीक माना जाता है. जानिए किन 3 राशियों को इस संयोग का सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है.

3/6
मिथुन राशि: इस युति का सीधा असर मिथुन राशि पर होगा, क्योंकि यही राशि इस संयोग की केंद्र बनेगी. करियर में तेजी से तरक्की के योग बन रहे हैं. जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा. घर-परिवार में खुशियां आएंगी और रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. पढ़ाई कर रहे छात्रों को मनचाही सफलता मिलने की संभावना है. अविवाहित लोगों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं.

4/6
कन्या राशि: सूर्य और बुध की युति कन्या राशि वालों के कर्म भाव में बन रही है, जो मेहनत और उपलब्धियों से जुड़ा होता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारियों को बड़ा सौदा मिलने की संभावना है. आपके काम की सराहना होगी और सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. नई योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए यह समय फायदेमंद रहेगा. नौकरी बदलने की सोच रहे लोगों को बेहतर ऑफर मिल सकता है.

5/6
सिंह राशि: इस युति का असर सिंह राशि के लाभ स्थान यानी आय और लाभ से जुड़े क्षेत्र पर पड़ेगा. आय में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो सकती है. निवेश या शेयर मार्केट से अच्छा रिटर्न मिलने के योग हैं. पारिवारिक मतभेद दूर होंगे और रिश्तों में सुधार आएगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लोग आपकी बात को महत्व देंगे. मानसिक शांति बनी रहेगी, जिससे निर्णय लेने में आसानी होगी.

6/6
क्यों खास है यह युति?
साल 2025 में सूर्य और बुध का यह संयोग बहुत खास है क्योंकि यह लगभग एक साल बाद बन रहा है. बुध, जो बुद्धि और संवाद का कारक है, जब सूर्य के साथ आता है तो व्यक्ति की सोच और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाता है.