शाहरुख खान की तरह जीवन में सफलता हासिल करते हैं इस तारीख को जन्मे लोग

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/9

अंक शास्त्र के अनुसार जीवन में मूलांक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है.

2

2/9

मूलांक 1 से 9 तक होता है. जो किसी भी व्यक्ति विशेष के स्वभाव और जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देता है.

3

3/9

ऐसे में आज आपको 2 मूलांक वाले लोगों के जीवन के बारे में बताएंगे.

4

4/9

आज हम आपको बताते हैं शाहरुख खान जैसी लाइफ किस मूलांक के लोग जीते हैं.

5

5/9

अगर आपका जन्म किसी भी महीने की  2, 11, 20, या 29 तारीख को हुआ हो उसका मूलांक 2 होगा.

6

6/9

मूलांक 2 के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं, मूलांक 2 के लोग रचनात्मक और कल्पनाशील भी हो सकते हैं. शाहरुख खान का मूलांक भी 2 है.

7

7/9

मूलांक 2 वाले लोग स्वभाव से शांत, कोमल और भावनात्मक, क्रिएटिव और मेहनती होते हैं.

8

8/9

इनमें दूसरों के प्रति सहानुभूति और देखभाल का भाव होता है.

wr

9/9

यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. News Tak इसकी पुष्टी नहीं करता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp