आरा में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मंच से ऐसा क्या देख लिया कि भड़क गईं, दर्शकों को खूब सुना दिया, वीडियो वायरल
Ara News: अक्षरा ने कहा- मैं शेरनी हूं. ऐसे ही नहीं गड़गड़ाती हूं...अगर दम है तो सामने से आकर बोलो. हम तुम्हें कु... ही समझते हैं. पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं और उन्हीं कुत्तों में तुम्हारी गिनती हम करते हैं.
ADVERTISEMENT

Bihar News: आरा में हिंदू नव वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के मंच से भोजपुरी की मशहूर गायिका अक्षरा सिंह दर्शकों से नाराज हो गईं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अक्षरा अचानक क्यों नाराज हो गईं. मंच में दर्शक दीर्घा के पीछे से ऐसा क्या हुआ कि उन्हें नागवार गुजर गया.
अक्षरा ने कहा- मैं शेरनी हूं. ऐसे ही नहीं गड़गड़ाती हूं...अगर दम है तो सामने से आकर बोलो. हम तुम्हें कु... ही समझते हैं. पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं और उन्हीं कुत्तों में तुम्हारी गिनती हम करते हैं. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा से हुटिंगबाजी और अश्लील इशारे करने पर अक्षरा सिंह गुस्साई थीं. वायरल वीडियो 30 मार्च को आरा के बखोरापुर गांव में आयोजित हिंदू नववर्ष कार्यक्रम के दौरान का है.
अक्षरा सिंह का यह गुस्सा दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ शरारती तत्वों को लेकर था, जो पीछे से कार्यक्रम के दौरान अश्लील इशारे कर रहे थे. आपको बता दें कि भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में बीजेपी नेता और चर्चित समाजसेवी के साथ उद्योगपति रहे अजय सिंह के द्वारा रविवार 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष मनाया जा रहा था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी और अन्य कला से जुड़े नामी-गिरामी कलाकारों शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें अक्षरा सिंह भी आई थी.
पवन सिंह के गढ़ में पहुंची थीं अक्षरा?
बताया जा रहा है कि भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के पैतृक गढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची अक्षरा सिंह जैसे ही मंच पर चढ़ीं और गाना गाने लगीं, इसी बीच वहां भारी संख्या में पहुंचे पवन सिंह के कथित फैन ने हुटिंगबाजी शुरू कर दी. पीछे से अश्लील इशारे करने लगे. जिस पर अक्षरा सिंह गुस्सा हो गई और वो अपने आप को रोक नहीं पाईं. जिसके बाद उन्होंने भरे मंच से ही दर्शकों को सुनाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें...
देखें वीडियो
इनपुट: सोनू सिंह
यह भी देखें:
पटना: कौन हैं सलोनी राज जिनका वीडियो हुआ वायरल, चैलेंज देते हुए बोलीं- मेरे सिर पे ठोंको गोली