भागलपुर को मिलेगा नया तोहफा, 23.36 करोड़ की लागत से बनेगा आरसीसी पुल

NewsTak

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि यह पुल डोमनिया चौक से बाबूपुर भाया बाखरपुर पथ पर बनेगा, जिससे ग्रामीणों को बेहतर कनेक्टिविटी और मजबूत बुनियादी ढांचा मिलेगा

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखण्ड के डोमनिया चौक से बाबूपुर भाया बाखरपुर पथ के छठे किलोमीटर पर एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है. यह पुल 6x21 मीटर आकार का होगा. पुल के साथ पहुंच पथ का भी निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना पर कुल 2336.44 लाख (तेईस करोड़ छत्तीस लाख चौवालीस हजार) रुपये की लागत आएगी.

श्री चौधरी ने बताया कि निविदा की स्वीकृति मिलने के बाद काम प्रारंभ किया जाएगा. परियोजना की जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी गई है. वर्ष 2025-26 में 1635 लाख रुपये से 70 प्रतिशत कार्य और 2026-27 में शेष 701.44 लाख रुपये से पूरा कार्य पूरा किया जाएगा. कार्य प्रगति की समीक्षा हर महीने की जाएगी.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी का परिणाम है कि 2005 की तुलना में राज्य में बड़ी संख्या में पुल-पुलिया का निर्माण हुआ है और सड़कों का विस्तृत नेटवर्क तैयार किया गया है. इसी कड़ी में भागलपुर जिले के डोमनिया चौक से बाबूपुर भाया बाखरपुर पथ के छठे किलोमीटर पर एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण की स्वीकृति दी गई है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news