बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी को लेकर लालू यादव का बड़ा बयान, देखें क्या कहा

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले लालू प्रसाद यादव का बयान चर्चा में है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी संभव नहीं है. लालू ने बताया कि नीतीश कुमार से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है.

Bihar elections 2025
Lalu Prasad Yadav and Nitish Kumar
social share
google news

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए प्रचार रविवार को थम गया है. इस बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इंडियन एक्सप्रेस अखबार को दिए गए इंटरव्यू की चर्चा हर तरफ हो रही है. आपको बता दें कि इस चुनाव में पहली बार लालू यादव ने किसी अखबार को इंटरव्यू दिया है. इसमें लाूल ने चुनाव के बाद  महागठबंधन में सीएम नितीश कुमार की वापसी को लेकर बड़ी बात कही है.

नीतीश कुमार की वापसी पर क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस ने लालू यादव से पूछ कि क्या चुनाव के नतीजे आने के बाद अगर JDU के मुखिया नीतीश कुमार महागठबंधन में वापस आना चाहेंगे तो क्या उन्हें साथ लिया जाएगा? इस सवाल के जवाब में लालू यादव ने सीधे तौर पर मना कर दिया. उन्होंने एक काउंटर सवाल करते हुए कहा कि वो नीतीश कुमार के संपर्क में नहीं हैं.

BJP नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाती तो?

अखबार ने ये भी जानने की कोशिश की कि क्या अगर NDA जीतता है और BJP नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाती है तो क्या नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन की तरफ रुख कर सकते हैं? लालू यादव ने इससे भी साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में उनकी नीतीश कुमार से कोई बातचीत नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें खबर का वीडियो

अमित शाह के बयान लगी अटकलें

आपको बता दें कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार-बार मंचों से कहा चुके हैं  कि अब कुछ भी हो जाए वो इधर-उधर नहीं करेंगे. वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने अपने इंटरव्यू में यह कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला विधायक दल का नेता चुनेगा. शाह के इस बयान को जेडीयू खेमे को नागवार गुजरने की बातें कही जा रही हैं. माना जा रहा है कि इसी वजह से महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी की अटकलों को हवा दी है.

ये भी पढ़ें: NDA तोड़ेगी रिकॉर्ड, कब करेंगे शादी, चाचा पर आरोप...चिराग पासवान ने खुलकर दिए सारे सवालों के जवाब, देखें पूरा इंटरव्यू

    follow on google news