Bihar Monsoon Alert: बिहार में भारी बारिश-आंधी का अलर्ट, कई जिलों में बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज
Bihar Monsoon Alert: 1 जुलाई को बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

Bihar Monsoon Alert: जुलाई के पहले दिन से ही बिहार में मानसून का असर और गहराता दिख रहा है. राज्य के कई जिलों में बीते 24 घंटों में जहां अच्छी बारिश दर्ज की गई, वहीं कुछ जगहों पर तेज हवाओं और बिजली गिरने की घटनाओं ने लोगों को सावधान कर दिया है. मौसम विभाग ने 1 जुलाई के लिए प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य जिलों में अलर्ट जारी किया है. आइए जानते है आज के मौसम का पूरा मिजाज.
पिछले 24 घंटे का हाल
30 जून को बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. खासकर महाराजगंज (115.6 मिमी), नवीनगर (68.4 मिमी), भगवानपुर हाट (52.2 मिमी) और औरंगाबाद (51.4 मिमी) में अच्छी बारिश दर्ज की गई. गोपालगंज में 44 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. बेगूसराय में अधिकतम तापमान 37.7°C और किशनगंज में न्यूनतम 25.5°C दर्ज किया गया.
आज 1 जुलाई का मौसम और अलर्ट वाले जिले
1 जुलाई को दक्षिण-पश्चिम बिहार (जैसे बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल) और दक्षिण-मध्य बिहार (जैसे गया, नवादा) में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा) और भारी बारिश की संभावना है. साथ ही पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज जिलों में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: अनुष्का संग वायरल हुए फोटो-वीडियो पर तेज प्रताप ने कर दिया बड़ा दावा, बोले- प्यार किया तो...गलती नहीं की
आने वाले दो दिन का पूर्वानुमान
2 जुलाई को राज्य के पश्चिम और पश्चिम-मध्य भागों, विशेषकर पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 3 जुलाई को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है. इन इलाकों में जलभराव और आवागमन प्रभावित हो सकता है.
मानसून की स्थिति
फिलहाल मानसून की ट्रफ रेखा श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है. बंगाल की खाड़ी और झारखंड से सटे क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इस कारण अगले कुछ दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में वर्षा की गतिविधियां बनी रहेंगी.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने दक्षिणी और पश्चिमी बिहार के जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए खुले मैदान, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.
शहरी इलाकों में जलभराव, कच्चे मकानों और अस्थायी ढांचों को नुकसान और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं. किसानों को सलाह दी गई है कि वे फिलहाल खेतों में काम करने से बचें और कीटनाशक या उर्वरक का छिड़काव न करें.
यह खबर भी पढ़ें: भतीजे संग ब्याह रचाने वाली चाची आयुषी से इस कदर चिढ़े चाचा कि कर दिया बड़ा दावा