पूर्णियो में मिला पीएम मोदी का डाई हार्ट फैन गोलू मंडल, बातें की ऐसी की सुन आप भी रह जाएंगे दंग

अनिकेत कुमार

PM Modi Bihar Rally 2025: पूर्णिया में पीएम मोदी के डाई-हार्ट फैन गोलू मंडल की बातें सुन हर कोई दंग रह गया. गोलू ने कहा मोदी जी गरीबों के सहारा हैं और बिहार में बहुत काम किए हैं.

ADVERTISEMENT

पूर्णिया में पीएम मोदी का डाई हार्ट फैन गोलू मंडल
पूर्णिया में पीएम मोदी का डाई हार्ट फैन गोलू मंडल
social share
google news

बिहार में आगामी चुनाव से पहले हर एक राजनीतिक दल अपना वोट बैंक साधने में जुटी हुई है. पीएम मोदी भी एनडीए की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए लगातार बिहार का दौर कर रहे है. पीएम ने आज पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और साथ ही करीबन 36 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.

इसी रैली में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगहों से लोग पहुंच रहे है. इसी दौरान हमारे संवाददाता ने बस में मौजूद लोगों से बातचीत की, जिसमें की एक पीएम मोदी का डाई हार्ट फैन गोलू मंडल भी शामिल था. गोलू मंडल भले ही पीएम का नाम सही से नहीं ले पा रहा था लेकिन उसके मन में पीएम के प्रति भावना देख आप भी दंग रह जाएंगे.

गोलू मंडल ने क्या कुछ कहा?

सुखासन कोठी से आए गोलू मंडल ने कहा कि मेरे पूर्णिया जिला में एयरपोर्ट बन गया है. जब उनसे पूछा गया कि कौन आ रहे है तो वे कहते है...ररेंद्रा मोदी जी. उनसे कई बार पूछने पर भी वो यही कहते रहे और बाद में आवाज फंसने की बात कहने लगे. फिर गोलू ने कहा कि पीएम हर गरीब का सहारा है.

यह भी पढ़ें...

राशन फ्री दे रहे हैं, गांव में स्कूल बनवा रहे है जिससे बच्चा लोग पढ़ रहा है, हर बिजनेस लाइन में लोन पास किए हैं, गरीब-अमीर सबको बिजनेस करने के लिए पैसा दे रहे है. इसीलिए हम सब अच्छा नेता समझ रहे हैं और आने वाला समय में भी नीतीश सरकार को ही वोट हम सब देंगे.

तेजस्वी और लालू को लेकर कही ये बात

गोलू मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव तो बेकार है, सब बेकार है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बारे में पूछने पर गोलू ने कहा पप्पू यादव बढ़िया काम नहीं कर रहे हैं. आगे उन्होंने फिर मोदी जी का गुणगान करते हुए कहा कि  मोदी जी ने बिहार में बहुत काम किया है. 15 साल पहले रोड की हालात बड़ी खराब थी, लालू के जमाना में बहुत लूटपाट हुआ करता था. रात में 12 बजे बीमार लोग भी डर की वजह से घर से नहीं निकलते थे. और वहीं ऐसा राज हो गया है कि क्या 2:00 बजे रात और क्या 2:00 बजे दिन... अब लोग सर उठाकर जी सकता है, जा भी सकता है.

यहां देखिए गोलू मंडल से खास बातचीत

यह खबर भी पढ़ें: बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर FIR दर्ज, यूट्यूबर ने किया सवाल तो भद्दी गालियां दी, पिटाई का भी आरोप

    follow on google news