पटना में बिजनेसमैन की सरेआम हत्या, कार से उतरते ही मगध अस्पताल के मालिक को मारी गोली

न्यूज तक

पटना के मशहूर बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शहर में दहशत का माहौल है.

ADVERTISEMENT

Patna
Patna
social share
google news

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गुरुवार यानी 4 जुलाई की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के नामी कारोबारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदाक रात के लगभग 11 बजे की बताई जा रही है. खेमका जैसे ही अपनी कार से एक अपार्टमेंट के पास उतरे घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर कर जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद हुआ है.

पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या

बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका पटना के जाने-माने बिजनेसमैन थे और मगध अस्पताल के मालिक थे. 6 साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी. उस वक्त भी यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. अब एक बार फिर से अपराधियों ने खेमका परिवार को निशाना बनाया है.

यह भी पढ़ें...

घर लौटते समय मारी गई गोली

घटना उस वक्त हुई जब गोपाल खेमका अपने घर लौट रहे थे. वह अपनी कार से जैसे ही पनास होटल के पास स्थित अपने अपार्टमेंट के सामने उतरे, वैसे ही बाइक पर सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही वह गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पटना की एसपी दीक्षा ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए विशेष टीम लगाई गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

शहर में दहशत का माहौल

एक बड़े कारोबारी की इस तरह सरेआम हत्या से शहर में दहशत फैल गई है. लोग इसे कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल बता रहे हैं. वहीं, पुलिस के लिए यह मामला प्रतिष्ठा का विषय बन गया है क्योंकि यह वारदात शहर के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई है.पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp