प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 को फिर आएंगे गयाजी, लोगों को मिलेगी कई बड़ी सौगात

NewsTak

प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त को गयाजी दौरे पर होंगे. विष्णुपद मंदिर व बोधगया कॉरिडोर समेत कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बिहार के उपमुख्यमंत्री  श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के पवित्र तीर्थस्थल गयाजी पहुंच रहे हैं. यहां उनके आगमन को लेकर उन्होंने प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की . उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गयाजी और बोधगया के निवासियों को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. 

गयाजी को मिलेगी नई सौगात

श्री चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के पूर्णकालिक बजट 2024 में बिहार के गया जी में विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर में काशी विश्वनाथ मंदिक की तर्ज पर कॉरिडोर विकसित करने के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बोधगया के अंतरराष्ट्रीय महत्व को देखते हुए रेल, सड़क, पार्किंग और सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार से संबंधित परियोजनाओं की घोषणा की है, जिससे देश-विदेश से आने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. गयाजी रेलवे स्टेशन का विस्तार और पुनर्निर्माण भी इसी दिशा में बड़ा कदम है, जिससे यात्रा अनुभव और अधिक आरामदायक होगा.

प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर बौद्ध धरोहरों को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए संग्रहालयों, पुरातात्विक स्थलों एवं पर्यटक आकर्षणों का विकास किया जा रहा है. गया को बौद्ध पर्यटन सर्किट के तहत प्रमुख स्थान बनाते हुए, नई परियोजनाएं सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के अंतर्गत शुरू की गई हैं.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने ने कहा कि कृषि क्षेत्र और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भी केंद्र सरकार ने योजनाएं शुरू की हैं, जिनका उद्देश्य आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रसार और कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, गया हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे तीर्थयात्रियों को बेहतर हवाई सेवाएं मिल सकें.

श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से गया शहर में सड़क और जल आपूर्ति जैसे बुनियादी ढांचे के विकास के कार्य तेजी से चल रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल गया बल्कि पूरे बिहार के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है.

    follow on google news