प्रशांत किशोर करगहर विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव? बिहार तक की बैठक में खुलकर की बात

ADVERTISEMENT
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने बिहार तक की बैठक में करगहर सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी बोला हमला.
बिहार में आगामी चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनाव से ठीक पहले राजधानी पटना में बिहार तक की बैठक का आयोजन हुआ है. इस बैठक में राज्य के प्रमख राजनीतिक हस्तियां शिरकत कर रही है जिसमें चुनावी मुद्दे और राज्य की स्थिति पर खास बातचीत हुई. इसी कड़ी में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को भी इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुलाया गया. तक चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने प्रशांत किशोर से चुनाव लड़ने पर सवाल किया तो उन्होंने सधे हुए अंदाज में जवाब दिया कि "मैंने पहले भी कहा है और अभी दोहरा देता हूं कि अगर नीतीश कुमार चुनाव लड़ें तो निश्चित तौर पर मैं चुनाव लडूंगा". इसी दौरान प्रशांत किशोर ने करगहर सीट से चुनाव लड़ने की भी बात कही. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, जंगलराज समेत कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसका कुछ भाग आप वीडियो में देख सकते है. साथ ही इसका पूरा वीडियो जल्द ही बिहार तक के यूट्यूब चैनल और https://www.newstak.in/ वेबसाइट पर देख सकते है.