Rahul Gandhi की यात्रा में जिसकी बाइक हुई थी चोरी, राहुल ने दिलाई नई बाइक

ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार चर्चा में राहुल, नई बाइक को लेकर हैं. राहुल गांधी ने बिहार के एक शख्स को नई पल्सर बाइक गिफ्ट की है. बाइक मिलने के बाद शुभम नाम का शख्स बेहद खुश है. राहुल गांधी ने पटना के गांधी मैदान में रैली के दौरान शुभम को मंच पर भी बुलाया. आखिर राहुल ने शुभम को क्यों दी नई बाइक? क्या है पूरी कहानी? ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे... राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बीते दिनों बिहार में वोटर लिस्ट रीविजन के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा निकाली. इसी यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने पिछले हफ्ते दरभंगा में बाइक रैली की. इस बाइक रैली में सुरक्षा गार्ड ने एक शख्स की बाइक ली थी. लेकिन, यात्रा के बाद उसकी बाइक चोरी हो गई. राहुल गांधी को जब ये बात पता चली तो उन्होंने एक सितंबर को गांधी मैदान के मंच पर यात्रा समाप्ति के दिन शुभम को उसकी गायब हुई बाइक के बदले नई बाइक की चाबी सौंपी.