Jio का बिना डेटा वाला प्लान लॉन्च, सिमकार्ड एक्टिव रखने के लिए देने होंगे 5 रुपए प्रतिदिन
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए निर्देश का असर अब साफ दिखने लगा है. पहले Airtel ने वॉइस-ओनली प्लान्स को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया और फिर हटा लिया.
ADVERTISEMENT

1/8
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए निर्देश का असर अब साफ दिखने लगा है. पहले Airtel ने वॉइस-ओनली प्लान्स को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया और फिर हटा लिया.

2/8
अब Jio ने भी बिना डेटा वाले दो सस्ते वॉइस ओनली प्लान्स को पेश किया है. ये प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो मोबाइल का इस्तेमाल केवल कॉलिंग और SMS के लिए करते हैं और जिन्हें डेटा की आवश्यकता नहीं होती.

3/8
TRAI ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे ऐसे प्लान्स लॉन्च करें..जो केवल कॉलिंग और SMS सेवाओं पर केंद्रित हों और किफायती हों. इसी दिशा में कदम उठाते हुए Jio ने दो सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें 84 दिनों और 365 दिनों की वैलिडिटी शामिल है. आइए, इन प्लान्स की आपको पूरी जानकारी देते हैं.

4/8
Jio का 458 रुपए का प्लान: इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन रहेगी. भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकेंगे. साथ में फ्री नेशनल रोमिंग और कुल 1,000 SMS मिलेंगे. इसके अलावा Jio Cinema और Jio TV जैसे कम्प्लिमेंटरी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.

5/8
Jio का 1958 रुपए का प्लान: इस प्लान में आपको 356 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. साथ में पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग मिलेगी. इसके अलावा कुल 3,600 SMS और Jio Cinema और Jio TV का एक्सेस का लाभ उठा पाएंगे.

6/8
Jio ने अपने नए प्लान्स को वैल्यू कैटेगरी में शामिल किया है. साथ ही, कंपनी ने अपने दो पुराने सस्ते प्लान्स को हटा दिया है, ₹1,899 वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी और 24GB डेटा मिलता था. वहीं ₹479 वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी और 6GB डेटा शामिल था.

7/8
TRAI के निर्देशों के तहत Jio ने कॉलिंग और SMS के इच्छुक ग्राहकों के लिए ये प्लान लॉन्च किए हैं. डेटा की जरूरत न रखने वाले यूजर्स के लिए ये प्लान बजट-फ्रेंडली और उपयोगी साबित होंगे. Jio Cinema और Jio TV का एक्सेस इस प्लान को और भी आकर्षक बनाता है.

8/8
के ये नए प्लान्स ग्राहकों की जरूरतों और TRAI के निर्देशों का सही तालमेल हैं. जो ग्राहक सस्ते और लंबी वैलिडिटी वाले वॉइस प्लान्स की तलाश में हैं, उनके लिए ये दोनों प्लान बेहतरीन विकल्प साबित होंगे.