बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर समेत तीन ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

News Tak Desk

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में एक 5 लाख का इनामी अनिल पूनेम था. ऑपरेशन में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए. यह कार्रवाई गृह मंत्री की अपील के बाद राज्य में हुई पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)
Representative Image (Photo Ai)
social share
google news

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान तीन नक्सली मारे गए, इनमें से एक नक्सली पर लखों को इनाम था. बताया जा रहा है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सरेंडर की अपील के बाद यह राज्य में पहली बड़ी कार्रवाई है.

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे हुई.  इस दौरान जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर गई हुई थी. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम शामिल थीं. नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में मौके से 3 की बॉडी बरामद की है. इस दौरान नक्सलियों के पास से 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल और कई अन्य  विस्फोटक और हथियार जब्त किए हैं.

5 लाख रुपये का था इनाम

मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान अनिल पूनेम के रूप में हुई है, जो कि माटवाड़ा लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वॉड (LOS) का कमांडर और एरिया कमेटी का सदस्य था. पूनेम पर 5 लाख रुपये का इनाम था और वह जनवरी में अंबेली गांव के पास हुए आईईडी ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता था. इस दौरान आठ सुरक्षा जवान सहित एक चालक शहीद हुए थे. वहीं, अन्य दो नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. 

यह भी पढ़ें...

अब तक 138 नक्सली ढेर

आईजी सुंदरराज के अनुसार राज्य में अब तक साल 2025 में  कुल 138 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है. इसमें  से अकेले बस्तर डिवीजन में 122 नक्सली शामिल थे. बता दें कि बस्तर डिवीजन के अंदर सात जिले आते हैं. 

गृह मंत्री ने की थी अपील 

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा दौरे पर थे.  इस दौरान उन्होंने कहा था कि 'नक्सली हमारे अपने लोग हैं और किसी की मौत पर खुशी नहीं होती.' इसके साथ ही उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी और कहा था कि सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़िए:50 हजार की नौकरी छोड़ी, खोला गोलगप्पे कैफे – पीएम मोदी तक हो गए फैन, जानिए ईशा पटेल की सक्सेस स्टोरी!

    follow on google news
    follow on whatsapp