CBSE Result 2025: 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स इस तारीख से करा सकेंगे अपना कॉपी री-चेक, जानें पूरा प्रोसेस
CBSE Result 2025: CBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र अब ऑनलाइन आवेदन कर आंसर बुक की फोटोकॉपी, पुनर्मूल्यांकन और अंकों के सत्यापन करा सकते हैं.
ADVERTISEMENT

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए उत्तर पुस्तिका (Answer Book) की फोटोकॉपी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड ने इसके लिए पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. गौरतलब है कि CBSE ने 13 मई को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे. अब जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका की कॉपी देख सकते हैं.
12वीं के स्टूडेंट्स के लिए आवेदन की तारीखें
12वीं के स्टूडेंट्स अपनी आंसर-बुक की फोटोकॉपी लेने के लिए 21 मई से 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए प्रति विषय 700 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, 28 मई से 3 जून तक अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अंकों के सत्यापन के लिए 500 रुपये प्रति विषय और पुनर्मूल्यांकन के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क लगेगा. पुनर्मूल्यांकन सिर्फ थ्योरी पार्ट के लिए होगा.
10वीं के स्टूडेंट्स के लिए आवेदन का शेड्यूल
10वीं के स्टूडेंट्स आंसर-बुक की फोटोकॉपी के लिए 27 मई से 2 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए प्रति उत्तरपुस्तिका 500 रुपये शुल्क देना होगा. इसके बाद 3 जून से 7 जून तक अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अंकों के सत्यापन के लिए 500 रुपये प्रति विषय और पुनर्मूल्यांकन के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देना होगा. यह सुविधा सिर्फ थ्योरी पार्ट के लिए होगी.
यह भी पढ़ें...
इस बार बदली प्रक्रिया, पहले मिलेगी आंसर-बुक
CBSE ने इस साल रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब स्टूडेंट्स पहले अपनी जांची हुई आंसर-बुक की फोटोकॉपी ले सकेंगे. इसके बाद अगर जरूरत लगे, तो वे अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले की प्रणाली में स्टूडेंट्स को सबसे पहले अंकों का सत्यापन कराना होता था, फिर आंसर-बुक की कॉपी मिलती थी, और उसके बाद पुनर्मूल्यांकन का मौका मिलता था.
नई व्यवस्था से स्टूडेंट्स को फायदा
नई प्रक्रिया के तहत स्टूडेंट्स पहले अपनी आंसर-बुक देख सकेंगे और यह समझ सकेंगे कि उन्हें कहां अंक मिले, कहां गलती हुई, या कोई टिप्पणी दी गई है. अगर इसके बाद भी उन्हें लगता है कि अंकों में सुधार की जरूरत है, तो वे सत्यापन या रिचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. CBSE ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 13 मई को घोषित किए थे, और अब स्टूडेंट्स के पास अपनी शिकायतें दर्ज करने का मौका है.