JEE Main में Rank 2 लाने वाली स्नेहा पारीक ने बताया एग्जाम Top करने का सीक्रेट मंत्र, NCERT ने भी किया इसे शेयर

न्यूज तक

NCERT Book Strategy : UPSC की टॉपर शक्ति दुबे से लेकर JEE टॉपर की स्नेहा पारिक ने बताया NCERT की बुक्स ने उन्हें कैसे दिलाई सक्सेस. जाने पूरी डिटेल.

ADVERTISEMENT

स्नेहा पारीक, JEE Main 2022 में 300 में से 300 अंक लाने वाली छात्रा (तस्वीर: इंडिया टुडे)
स्नेहा पारीक, JEE Main 2022 में 300 में से 300 अंक लाने वाली छात्रा (तस्वीर: इंडिया टुडे)
social share
google news

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) भारत की सबसे कठिन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों छात्र इसका प्रयास करते हैं, जिससे की उन्हें देश के प्रतिष्ठित कॉलेज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एडमिशन मिल सके. यह परीक्षा साल में दो चरणों - JEE Main और JEE Advanced में आयोजित की जाती है.12वीं के बाद हर साल लाखों स्टूडेंट्स इसका सपना लेकर तैयारी में जुटते हैं. 

दरअसल, इसी एग्जाम को पास करने के लिए सोशल मीडिया पर स्नेहा पारीक की स्ट्रेटेजी खूब वायरल हो रही है. आपको बता दें कि स्नेहा पारीक ने JEE Main 2022 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की थी. उन्होंने एग्जाम में पूरे 300 में से 300 अंक लेकर 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया.

स्नेहा ने कहां से की स्कूलिंग?

असम की रहने वाली स्नेहा की स्कूलिंग गुवाहाटी के मालीगांव स्थित सेंट मैरी स्कूल से हुई. उन्होंने JEE Main के बाद JEE Advanced की तैयारी शुरू की और यहां भी शानदार प्रदर्शन करते हुए All India Rank 447 प्राप्त की.

इस स्ट्रेटजी से लेकर आईं टॉप रैंक

स्नेहा की सफलता उनके अनुशासन और स्मार्ट तैयारी की मिसाल है. उन्होंने बताया कि उनकी कोचिंग के मेंटर्स ने एक साप्ताहिक रिवीजन शेड्यूल तैयार किया था, जिससे वो हर चैप्टर को दोहराते हुए मॉक टेस्ट से अपनी पकड़ मजबूत कर सकीं. उनका फोकस आत्म-अध्ययन, डाउट क्लियरिंग और निरंतर अभ्यास पर था.

यह भी पढ़ें...

ये पढ़ें: Shakti Dubey Marksheet: IAS टॉपर शक्ति दुबे की मार्कशीट आ गई सामने, नंबर देख उड़ जाएंगे होश!

स्टूडेंट्स के लिए दिए ये 5 टिप्स

  • NCERT की किताबों पर मजबूत पकड़
     
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण
     
  • समय प्रबंधन और नियमितता
     
  • साप्ताहिक मॉक टेस्ट और उनका एनालिसिस
     
  • डाउट्स क्लियर करने के लिए शिक्षकों से संवाद

अभी क्या कर रही हैं स्नेहा?

वर्तमान में स्नेहा IIT दिल्ली में कंप्यूटर साइंस से B.Tech कर रही हैं और इस समय तीसरे वर्ष की छात्रा हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, स्नेहा हर दिन लगभग 12 घंटे पढ़ाई करती थीं. कोचिंग क्लास के बाद भी वह वहीं रुककर सेल्फ स्टडी करती थीं. इस दौरान उन्होंने एक कोचिंग संस्थान की मदद भी ली थी. 

NCERT ने की स्टोरी शेयर 

आपको बता दें कि स्नेहा पारीक का कहना है कि "मजबूत बेस और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है." उनकी एग्जाम निकालने की स्ट्रेटेजी को NCERT को ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है. 

यहां देखें स्क्रीनशोर्ट 

(फोटो: X/@ncert)

IAS टॉपर भी कह चुकीं हैं NCERT पढ़ने को 

JEE Main 2022 स्नेहा पारीक के अलावा IAS टॉपर शक्ति दुबे भी NCERT की किताबों को पढ़ने का सुझाव दे चुकी हैं.  शक्ति दुबे ने कहना था कि NCERT से बेहतर और कोई बुक्स नहीं हैं. उन्होंने कहा- 'मैं ये बिल्कुल नहीं कहती कि 6वीं से 12वीं तक की सारी NCERT की बुक्स पढ़ो. लेकिन कुछ स्पेसिफिक और लिमिटेड बुक्स हैं, जिनको आपको प्रिफर करना है.

ये भी पढ़ें: Shakti Dubey UPSC Topper: IAS टॉपर शक्ति दुबे की मां ने बता दिया उनका टॉप करने का सीक्रेट फॉर्मूला!

    follow on google news
    follow on whatsapp