रणवीर अल्लाहबादिया ने 'द रणवीर शो' के साथ की धमाकेदार वापसी, वीडियो में कही ये बातें

NewsTak

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और मशहूर कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक बार फिर अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' को शुरू कर दिया है. 30 मार्च को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर "लेट्स टॉक" शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया.

ADVERTISEMENT

Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia
social share
google news

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और मशहूर कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक बार फिर अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' को शुरू कर दिया है. 30 मार्च को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर "लेट्स टॉक" शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में उन्होंने अपने ब्रेक के अनुभव, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो से जुड़े विवाद और इस दौरान की चुनौतियों पर खुलकर बात की.

समर्थकों का जताया आभार

वीडियो की शुरुआत में रणवीर ने अपने फैंस और शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा, "सबसे पहले मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया. आपके प्यार भरे संदेशों ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत हिम्मत दी."

इसके साथ ही उन्होंने अपने करीबी दोस्तों, परिवार और कुछ जानी-मानी हस्तियों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने संकट के समय उनका हौसला बढ़ाया.

यह भी पढ़ें...

'जबरन ब्रेक ने सिखाया धैर्य'

रणवीर ने बताया कि पिछले एक दशक से वह लगातार कंटेंट बनाते आए हैं, हर हफ्ते 2-3 वीडियो अपलोड करते रहे. लेकिन हालिया विवाद के बाद उन्हें मजबूरन ब्रेक लेना पड़ा. इस अनुभव को सकारात्मक रूप में लेते हुए उन्होंने कहा, "इस ब्रेक ने मुझे धैर्य से जीना सिखाया. ध्यान, प्रार्थना और आत्मचिंतन ने मेरी मानसिक शांति को बहाल करने में बड़ी भूमिका निभाई." 

'जिम्मेदारी के साथ बनाऊंगा कंटेंट'

विवादों से उबरते हुए रणवीर ने अपने भविष्य के लक्ष्यों को लेकर वादा किया कि "अगले 10, 20 या 30 साल तक, जब तक मैं कंटेंट बनाता रहूंगा, मैं इसे पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ करूंगा." उनका कहना था कि वह पॉडकास्टिंग के प्रति अपने जुनून को बरकरार रखेंगे और भारत की संस्कृति व इतिहास को दुनिया के सामने लाने के लिए बेहतरीन कंटेंट तैयार करते रहेंगे.

'मुझे एक और मौका दें'

वीडियो के अंत में रणवीर ने अपने फैंस से भावुक अपील की. उन्होंने कहा, "इस ब्रेक के बाद मैं एक नई कहानी शुरू करने की कोशिश कर रहा हूं. मेरी टीम और मैं इस नए सफर में आपका साथ चाहते हैं." आगे बढ़ते हुए उन्होंने दर्शकों से अनुरोध किया, "अगर आपके दिल में मेरे लिए थोड़ी सी जगह हो, तो मुझे एक और मौका दें." 


 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp