पुष्पा 2 भगदड़ विवाद पर पहली बार बोले पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन को लेकर कही चौंकाने वाली बात
तेलुगू सिनेमा में, 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जन के साथी कलाकार होने के साथ-साथ पवन कल्याण उनके रिश्तेदार भी हैं. ऐसे में लोग इस विवाद की शुरुआत से ही पवन कल्याण के बयान का इंतजार कर रहे थे. आंध्रप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ने अब फाइनली इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ADVERTISEMENT

Pawan Kalyan Breaks Silence on Pushpa 2: जब बात परिवार की आती है, तो चाहे परिवार बिखरा हुआ हो, सभी एकजुट हो जाते हैं. यही हुआ जब अल्लू अर्जुन पर सवाल उठे. उनके रिश्तेदार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण उनके बचाव में सामने आए. पवन कल्याण ने पहली बार इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और स्पष्ट शब्दों में कहा कि केवल अल्लू अर्जुन को दोष देना उचित नहीं है. यह बयान उन्होंने मंगलगिरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया.
क्या-क्या बोले पवन
पवन कल्याण ने कहा, 'कानून सबके लिए बराबर है. मैं पुलिस को दोष नहीं देता, वे जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि, थिएटर स्टाफ को किसी भी समस्या की जानकारी अल्लू अर्जुन को पहले ही देनी चाहिए थी. जब वे सीट पर बैठ चुके थे, तो जरूरत पड़ने पर उनसे सीट खाली करने को कहा जा सकता था. यह अच्छा होता अगर अल्लू अर्जुन की ओर से पहले ही कोई व्यक्ति पीड़ित परिवार से मिलने चला जाता.'
रेवती की मौत पर जताया दुख
रेवती नामक महिला की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पवन ने कहा, 'इस घटना में रेवती की मौत ने मुझे झकझोर दिया. उन्होंने एक छोटे नुकसान को एक बड़ी त्रासदी में बदल दिया. अर्जुन भी इस बात को लेकर दुखी हैं कि उनकी वजह से किसी की जान चली गई. लेकिन केवल अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है.'
यह भी पढ़ें...
तेलंगाना सरकार की सराहना की
पवन कल्याण ने कहा कि सभी को रेवती के परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करनी चाहिए थीं. उन्होंने आगे कहा, 'लोगों का गुस्सा इस घटना के प्रति संवेदनशीलता की कमी से उपजा है. यह सही होता कि अर्जुन खुद या उनके प्रतिनिधि पहले ही इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते.'
पवन ने इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के त्वरित और सटीक प्रतिक्रिया की सराहना की. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी हालात खुद ही निर्णय लेते हैं. पहले चिरंजीवी भी अपनी फिल्मों का प्रीमियर फैन्स के साथ देखा करते थे.'
ऐसे हुई थी थिएटर में घटना
यह विवाद तब शुरू हुआ जब हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल प्रीमियर स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे. जैसे ही उनके आने की खबर फैली, भारी संख्या में फैन्स थिएटर के बाहर जुट गए. भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ मच गई. इस घटना में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया, लेकिन अगले दिन उन्हें जमानत मिल गई. इस घटना ने जनता को दो हिस्सों में बांट दिया. एक पक्ष ने अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराया, जबकि दूसरे पक्ष ने पुलिस और प्रशासन के रवैये को अल्लू अर्जुन के प्रति ज्यादती माना.