भिवानी: 5 साल से जीजा के साथ पत्नी बना रही थी अवैध संबंध, पति के समझाने पर देते थे धमकी, फिर जो हुआ रूह कंपा देगी

न्यूज तक

Haryana Crime News: भिवानी में पत्नी और जीजा के रिश्तों से तंग युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने दोनों पर दर्ज किया केस, जानें पूरी घटना और मौजूदा हालात.

ADVERTISEMENT

हरियाणा भिवानी में पत्नी और जीजा के रिश्ते से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
पत्नी और जीजा से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम(प्रतीकात्मक इमेज/ इनसेट में युवक का फोटो)
social share
google news

Haryana Crime News: हरियाणा के भिवानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी की हरकतों से परेशान शख्स ने ऐसा मजबूरी में ऐसा कदम उठाया जिसका किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा. अपने ही परिजनों से परेशान एक युवक ने हार मानकर जान दे दी है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए विस्तार से समझते है पूरा मामला.

आखिर क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला हरियाणा के भिवानी शहर के हनुमान गेट स्थित पिपली वाली जोहड़ी क्षेत्र का है. यहां 35 साल के सोनू ने अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार सोनू की शादी 2011 में मंजू से हुई थी और उसके दो बच्चे भी है. लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद ही उसकी पत्नी और सोनू के जीजा के बीच अफेयर शुरू हो गया. सोनू ने कई बार उन्हें रंगे हाथ पकड़ा था लेकिन बदनामी के डर से उसने बात को उजागर नहीं किया.

बीते 5 साल से सोनू की पत्नी और जीजा अवैध संबंध बना रहे थे. सोनू ने कई बार दोनों को समझाया लेकिन दोनों धमकियां देने लगते थे. जब सोनू के पास कोई विकल्प नहीं दिखा तो उसने मौत का रास्ता चुना और फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी.

यह भी पढ़ें...

पत्नी और जीजा दोनों देते थे धमकियां

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनू अपनी पत्नी और जीजा के अवैध संबंध और हरकतों से परेशान हो चुका था. उसने जब भी अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया तो उसकी पत्नी घर में पुलिस बुलाकर तमाशा करने की धमकी देती थी. सोनू की पत्नी मंजू उसपर संगीन आरोप और दहेज प्रताड़ना के केस में फंसाना की भी धमकी देती थी.

सोनू जब अपने जीजा को समझाने जाता तो वो भी धमकी देते हुए कहता था कि ज्यादा बोलेगा तो तेरी बहन को छोड़ दूंगा. अब सोनू के दिमाग में सब समय यही बात चलते रहती थी कि कैसे अपने परिवार को बचाएं क्योंकि मंजू और सोनू के जीजा लगातार अवैध संबंध बना ही रहे थे. इसी सब से तंग आकर सोनू ने सुसाइड कर लिया है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के एक बिल्डिंग में मजदूर को दी गई तालिबानी सजा, वीडियो वायरल

सोनू के मरते ही मंजू ने भी खाया जहर

जैसे ही मंजू को पता चला कि सोनू ने आत्महत्या कर ली है तो उसने भी जहर खा लिया. मंजू को आनन-फानन में पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मंजू की हालात भी गंभीर है. ऐसे में एक ओर दो बच्चों की सिर से उसके बाप का साया उठ गया है और मां हॉस्पिटल में भर्ती है.

सोनू के भाई ने कही ये बात

इस पूरे मामले पर सोनू के भाई विजय ने बताया कि आज लगभग दोपहर 12:30 बजे अपनी पत्नी की अवैध संबंध से परेशान होकर मेरे भइया(सोनू) ने खुदकुशी कर ली है. भइया ने कई मंजू को समझाया था लेकिन वह नहीं मानी. कल भी हम थाने गए थे लेकिन वहां हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई. विजय से पुलिस सख्त सजा की मांग की है. विजय ने कहा कि हम चाहते हैं कि जो सोनू की वाइफ है उसे सख्त से सजा मिले ताकि हमारे भाई को इंसाफ मिले.

SHO विकास फौगाट ने बताई ये बात

आत्महत्या के इस मामले में एसएचओ विकास फौगाट ने कहा कि सोनू के सुसाइट मामले में उसकी पत्नी और जीजी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यहां देखें इस खबर का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: सोनीपत: उम्र 77 साल...नाम सबो, करतब ऐसी की 22 साल का नौजवान भी कहेगा दादी आप तो गजब है

    follow on google news