LAC पर India-China की Deal के बीच अचानक Jaishankar से मिलने पहुंचे Bhutan के PM!

ADVERTISEMENT
रिसर्च रिपोर्ट से पता चलता है, कि चीन ने भूटान की पारंपरिक सीमाओं के भीतर 22 गांव और बस्तियां बनाई हैं, जिनमें 19 गांव और तीन छोटी बस्तियां शामिल हैं. तीन गांवों को कस्बों में अपग्रेड किया जाना है. इनमें से सात सीमा पार निर्माण 2023 की शुरुआत से ही सामने आए हैं, जो निश्चित तौर पर भारत के लिए चिंता की बात है.