Voting के बीच Kashmir से POK तक पर बोले Farooq Abdullah! Exclusive | Interview | Bharat Tak

ADVERTISEMENT
जम्मू-कश्मीर में चुनावों का दौर जारी है. मतदान के बीच पार्टियों के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी है. आरोप का दौर भी जारी है. अब इन सब के बीच तैयारी तीसरे चरण की हो रही. तीसरे चरण से पहले नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला फायर अंदाज में अपने प्रतिद्वंदियों पर निशाना साधते नजर आए. भारत तक के संवाददात ऋषि राज के साथ इंटरव्यू में अब्दुल्ला ने जमकर पाकिस्तान, चीन और POK पर बात की. देखिए Exclusive Interview.