मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराब पर लगेगा बैन! CM मोहन यादव ने कर दिया बड़ा इशारा

न्यूज तक

MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराब पर प्रतिबंध लगने जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है और शराब के प्रतिबंध को लेकर बयान जारी किया है.

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराब में लगेगा बैन!
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराब में लगेगा बैन!
social share
google news

MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराब पर प्रतिबंध लगने जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है और शराब के प्रतिबंध को लेकर बड़ा इशारा किया है. मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार धार्मिक नगरों पर अपनी नीति में संशोधन करने और धार्मिक नगरों से शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ने पर विचार कर रही है. अनेक संतों ने सुझाव दिया है और हमारी सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है.

मुख्यमंत्री यादव ने आगे कहा, "हमारी सरकार धार्मिक नगरों पर अपनी नीति में संशोधन करने और धार्मिक नगरों से शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ने पर विचार कर रही है. अनेक साधु-संतों ने सुझाव दिया है और हमारी सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है. हम गंभीर हैं और इस मामले पर हम बहुत जल्द कोई निर्णय लेंगे."

खबर से जुड़ा ये खास वीडियो देखें...

एमपी में दो ज्योतिर्लिंग 

बता दें कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से दो ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश में स्थित हैं. उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग और खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग है, जहां सालभर श्रद्धालुओं का भारी भीड़ आती है. इसके अलावा मैहर जिले में शारदा देवी का प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है. एमपी-यूपी बॉर्डर पर स्थित चित्रकूट सतना जिले में आता है, जहां भगवान राम से जुड़े कई मंदिर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें...

खजुराहो में कंदरिया महादेव मंदिर, जगदम्बी मंदिर के साथ चित्रगुप्त मंदिर मौजूद है. इसके अलावा खजुराहो में जैन धर्म के पार्श्वनाथ मंदिर, आदिनाथ मंदिर और शांतिनाथ मंदिर भी स्थित हैं. एमपी के जबलपुर को भी धार्मिक नगरी कहा जाता है. यहां चौसठ योगिनी मंदिर मौजूद है. सांची में बौद्ध धर्म से जुड़ा तीर्थ है. 

ये भी पढ़ें: जब कोई मोहम्मद, कोई हाजी नहीं तो फिर गांव का ये नाम क्यों? CM मोहन यादव का बड़ा फैसला

    follow on google news
    follow on whatsapp