CM Mohan Yadav का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मनीष रस्तोगी को हटाकर राघवेंद्र सिंह को बनाया प्रमुख सचिव

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

mohan yadav mp new cm, first major reshuffle, Raghvendra Singh PS, IAS Raghvendra Singh, IAS Manish Rastogi, madhya pradesh new cm, mp new chief minister, mohan yadav mp cm, shivraj singh chauhan, ex cm mp, Shivraj Singh Chauhan News, mp news, Madhya
mohan yadav mp new cm, first major reshuffle, Raghvendra Singh PS, IAS Raghvendra Singh, IAS Manish Rastogi, madhya pradesh new cm, mp new chief minister, mohan yadav mp cm, shivraj singh chauhan, ex cm mp, Shivraj Singh Chauhan News, mp news, Madhya
social share
google news

CM Mohan Yadav First Major Reshuffle: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माेहन यादव ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. शुक्रवार को देर रात मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी का ट्रांसफर कर दिया गया. उनकी जगह सीएम मोहन यादव के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह बनाए गए हैं, राघवेंद्र सिंह 1997 बीच के आईएएस अधिकारी हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में लंबे समय तक मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का दायित्व संभालने वाले मनीष रस्तोगी की विदाई हो गई है.

बता दें कि मनीष रस्तोगी अपने स्वभाव को लेकर मंत्रालय में अक्सर चर्चा में रहते थे और लोग उनसे नाखुश बताए जा रहे थे. मुख्यमंत्री के नए प्रमुख सचिव बनाए गए राघवेंद्र कुमार सिंह की गिनती मध्य प्रदेश के सबसे तेज तर्रार आईएएस अफसरों में की जाती है. 1997 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेंद्र सिंह रीवा जिले के रहने वाले है. राघवेंद्र कुमार सिंह ने मटैरियल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है. राघवेंद्र कुमार सिंह ने अपने करियर की शुरुआत होशंगाबाद जिले में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर की थी. एमपी के कई जिलों में कलेक्टरों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

mohan yadav mp new cm, first major reshuffle, Raghvendra Singh PS, IAS Raghvendra Singh, IAS Manish Rastogi, madhya pradesh new cm, mp new chief minister, mohan yadav mp cm, shivraj singh chauhan, ex cm mp, Shivraj Singh Chauhan News, mp news, Madhya Pradesh
सीएम मोहन यादव ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है.

ये भी पढ़िए: शिवराज सिंह चौहान ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को क्यों लिखा पत्र?

कई जिलों के रह चुके हैं कलेक्टर

आईएएस अधिकारी के रूप में राघवेंद्र कुमार सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अपने गृह जिले सीहोर का कलेक्टर भी बनाया था. इसके बाद 2010 में उन्हें इंदौर जिले का कलेक्टर बनाया गया. राघवेंद्र कुमार सिंह को इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत इंदौर एमडी टूरिज्म, एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग, कमिश्नर वाणिज्य कर, कौशल विकास और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव का दायित्व दिया गया. इसके अलावा उन्हें जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी जा चुकी है.

ये भी पढ़िए: CM मोहन कैबिनेट के विस्तार पर मंथन, ऐसी हो सकती है नई Cabinet

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT