धोखेबाज निकला राजा रघुवंशी का भाई! अपनी बीवी को छोड़े बिना रचा ली दूसरी शादी...दूसरे पत्नी के बच्चे की DNA रिपोर्ट से खुलासा!

न्यूज तक

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. दरअसल राजा का भाई सचिन शादीशुदा होते हुए मंदिर में दूसरी शादी की, बच्चा होने के बाद मुकर गया, लेकिन डीएनए रिपोर्ट ने उसकी सच्चाई सामने ला दी.

ADVERTISEMENT

राजा रंघुवशी का भाई निकला धोखेबाज
राजा रंघुवशी का भाई निकला धोखेबाज
social share
google news

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. एक तरफ जहां पूरा इंदौर राजा रघुवंशी मर्डर मामले में राजा को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे. तो वहीं दूसरी तरफ राजा के अपने भाई सचिन रघुवंशी खुद एक महिला के साथ धोखा करते पकड़े गए हैं. 

यह मामला तब और तूल पकड़ गया जब महिला के दावे को डीएनए रिपोर्ट ने भी सही साबित कर दिया. 

क्या है मामला 

दरअसल, एक महिला ने बताया कि साल 2022 में उसकी मुलाकात राजा रघुवंशी के भाई सचिन से एक बॉडी मसाज सेंटर में हुई थी. समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर एक दिन दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. हैरानी की बात ये है कि सचिन ने महिला से ये बात छिपाई कि वह पहले से शादीशुदा है. 

यह भी पढ़ें...

शादी के कुछ समय बाद दोनों को एक बच्चा हुआ, लेकिन फिर सचिन ने ना ही महिला का साथ दिया और ना ही बच्चे को अपनाया. 

महिला ने सचिन रघुवंशी के खिलाफ 6 अक्टूबर 2024 को FIR दर्ज कराई, जिसके बाद बच्चे और सचिन का डीएनए टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट में साबित हो गया कि बच्चा सचिन का ही है. 

पहले से ही सब कर रखा था प्लान

महिला कहती हैं कि सचिन ने पहले से ही सब कुछ प्लान कर रखा था. वह अक्सर कैश लेता था और ऑनलाइन पेमेंट करता था, ताकि बाद में उसे फंसाया जा सके. अब जब महिला ने डीएनए की रिपोर्ट मीडिया के सामने रख दी है, तो सचिन और उसका पूरा परिवार सवालों के घेरे में आ गया है.

महिला ने ये भी खुलासा किया कि वह राजा रघुवंशी की गर्लफ्रेंड को भी जानती थी और वह दोनों एक पार्टी में मिले थे. उसने बताया कि सचिन के परिवार से उसकी कई बार बात हो चुकी है, जिसमें राजा, विपिन, मां और यहां तक कि सचिन की पत्नी वर्षा भी शामिल हैं. 

मैं तकलीफ में हूं सचिन ने किया धोखा

महिला ने कहा, "मैं काफी तकलीफ में हूं और सचिन ने मेरे साथ धोखा किया है." सचिन ने जो मेरे साथ किया है वो कोई भी मर्द नहीं करता. अब मेरे पास उसके बच्चे का डीएनए प्रूफ है, लेकिन न्याय अभी तक नहीं मिला है."

क्यों नहीं मिला महिला को इंसाफ

इस पूरे मामले में अब सवाल ये उठता है कि जब सचिन पर आरोप साबित हो गए हैं, तो महिला को अब तक इंसाफ क्यों नहीं मिला? 

ये भी पढ़ें: मां के अकाउंट से कट गए थे 3000 रुपये तो मासूम ने दे दी जान, ऑनलाइन गेम की लत ने छीनी 12

    follow on google news